IND vs AUS WTC Final, Cricket Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल स्टेडियम में बुधवार, 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेल जाएगा।

डब्ल्यूटीसी फाइनल दूसरी हो रहा है और टीम इंडिया दूसरी बार यह मैच खेल रही है। साल 2021 में न्यूजीलैंड ने उसे हराया था। टीम इंडिया पिछले 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। वह इस सूखे को खत्म करना चाहेगी। साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना आखिरी आईसीसी खिताब 2021 में जीती थी। एरोन फिंच की कप्तानी में टीम टी20 वर्ल्ड कप जीती थी। मैच जीतने वाली टीम हर आईसीसी खिताब जीतने वाली टीम बन जाएगी।

WTC Final Live: ये है टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, और उमेश यादव। रिजर्व : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव।

WTC Final Live: ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, जोश इंग्लिस, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर। रिजर्व: मिचेल मार्श और मैट रेनशॉ।

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.