भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ और पहलवानों के समर्थन में सोरम के वैदिक कन्या इंटर कालेज में खाप चौधरियों की पंचायत बिना किसी निर्णय की घोषणा के संपन्न हुई।

इस संबंध में पहलवानों के सम्मान के लिए देश भर की सर्वखाप के चौधरी आज राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे।

कुरुक्षेत्र में होने वाली महापंचायत में सुनाया जाएगा पहलवानों के मुद्दे पर फैसला

भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने ऐलान किया कि खाप पंचायत का निर्णय सुरक्षित कर लिया है, इसे शुक्रवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में होने वाली महापंचायत में सुनाया जाएगा। खिलाड़ियों को हताश होने की जरूरत नहीं है। अब यह लड़ाई सर्व खाप लड़ेगा। खापों का प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रपति से मिलेगा। देश के नामचीन पहलवानों के सम्मान की लड़ाई के लिए भाकियू की ओर से सोरम में बुलाई गई खाप चौधरियों की पंचायत के निर्णय पर सभी की नजर लगी हुई थी।

पहलवान बेटियों के सम्मान की पूरे देश में लड़ी जाएगी लड़ाई

लड़ाई कैसे लड़ी जाएगी, कौन-कौन शामिल रहेंगे, आंदोलन की दिशा और दशा क्या रहेगी? इन सब पर खाप चौधरियों ने मंथन कर निर्णय लिया, लेकिन फैसले का ऐलान मंच से नहीं किया। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि पहलवान बेटियों के सम्मान की लड़ाई पूरे देश में लड़ी जाएगी। साधु, संत समेत सर्व समाज को इसमें शामिल किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी और जगह-जगह पंचायतें होंगी।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु से मिलेगा सर्वखाप चौधरियों का प्रतिनिधि मंडल

खिलाड़ियों को आंदोलन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही सर्वखाप चौधरियों का प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु से मिलेगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी योद्धा हैं और योद्धाओं की कोई जाति नहीं होती। सभी पहलवान तिरंगा जाति से हैं। भाकियू अध्यक्ष व बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि यदि हम हरिद्वार नहीं जाते तो वहां कुछ भी हो सकता था। खिलाड़ियों ने हमारी बात मानी और मेडल गंगा में विसर्जित नहीं किए। खिलाड़ियों के सम्मान की लड़ाई मिलकर लड़ेंगे।

चौधरी नरेश टिकैत ने कहा- बिरादरी केवल विवाह-शादी तक ही सीमित रखे

इस मसले के समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों से दहशत है। उन्होंने जाति-बिरादरी की बात करने वालों को हिदायत दी कि बिरादरी केवल विवाह-शादी तक ही सीमित रखे। साथ ही कहा कि समाज में बदलाव की जरूरत है। इस दौरान रालोद विधायक राजपाल बालियान, जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, सपा के सरधना विधायक अतुल प्रधान, पूर्व राज्यसभा सदस्य हरेंद्र मलिक समेत करीब 25 खापों के चौधरी और प्रतिनिधि मौजूद रहे।

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.