उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में आज दिन के वक्त तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं, पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी का दौर आज यानी 11 फरवरी को भी जारी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते देश के किसी भी हिस्से में शीतलहर की स्थिति नहीं रहेगी.

वहीं, अगर तापमान की बात करें तो उत्तर भारत के इलाकों में आज न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री के बीच रह सकता है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
देश की राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रह सकता है. वहीं, दिन के वक्त दिल्ली में आज तेज हवाएं चल सकती हैं. 12 और 13 फरवरी को भी दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती हैं. रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रह सकता है. लखनऊ में भी तेज हवाएं चल सकती हैं. अगर गाजियाबाद की बात करें तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में भी तेज हवाएं चल सकती हैं. गाजियाबाद में 12 और 13 फरवरी को भी तेज हवाएं चल सकती हैं.

पहाड़ों के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ों पर मौसम बदलने वाला है. बद्रीनाथ धाम में अब तक 2 फीट से अधिक की बर्फबारी हो चुकी है. चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से निचले इलाकों में ठंड बढ़ेगी. वहीं, जोशीमठ में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बता दें, मौसम विभाग ने पहाड़ों के लिए दो दिन का येलो अलर्ट जारी किया है.

इन राज्यों में बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. वहीं, उत्तरी पंजाब, पूर्वी असम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश संभव है. इसके साथ ही, 12 फरवरी से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में दिन और रात के तापमान में काफी गिरावट आने की उम्मीद है.

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.