अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर अब भगवा महल बनकर तैयार हो गया है, जो अब गरीबों को दिए जाएंगे। यूपी में योगी बाबा के सरकार में बुलडोजर ही विकास का प्रतीक बन गया है।
बाबा के राज से पहले अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलता है। फिर से आलीशान इमारत वहां खड़ी की जाती है।
भगवा रंग में रंगे इन घरों को देखकर आपके दिमाग में सबसे पहले क्या आया? कहीं बीजेपी का दफ्तर तो नहीं है? लेकिन ऐसा नहीं। भगवा रंग में रंगी इन इमारतों का बीजेपी से कोई लेना देना नहीं है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि ये तस्वीर प्रयागराज की है, दूसरी बात कि अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई के जमीन पर घर बने है।
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों का आशियाना बन करके तैयार होने को है और इसी महीने के अंत तक ये आशियाना गरीबों को मिल सकता है। 76 फ्लैट बनाए गए हैं लूकरगंज में। यहां पर उन फ्लैट्स की रंगाई चल रही, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वही योजना है जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों को 76 फ्लैट बनाकर के देने का आदेश दिया था। एक वक्त था जब जमीन पर माफिया व ग्लैमर का कब्जा हुआ करता था, लेकिन बाबा का बुलडोजर गरजा। अब कब्जा हटा और आज आलीशान फ्लैट बनकर तैयार हो गए।