UPSC Prelims Admit Card 2023: यूनियन पब्लिस सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है।
दरअसल यूपीएससी द्वारा इस परीक्षा का एडमिट कार्ड आज जारी किया जा सकता है।
इस परीक्षा में जिन भी छात्रों ने भाग लिया है वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक के माध्मय से भी इसे एक क्लिक में चेक कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर एप्लीकेशन नंबर की जरुरत होगी।
UPSC Prelims Admit Card 2023: कब जारी होगा हॉल टिकट?
यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में आयोग किसी भी वक्त परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एडमिट कार्ड आज या कल शाम तक जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
UPSC Prelims Admit Card 2023: एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
-आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
-फिर यूपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
-अब अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंटल आउट निकाल सकते हैं।
– बता दें कि बिना हॉर्ड कॉपी के एडमिट कार्ड वैद्य नहीं होगा।