Site icon Infomist

Udham Singh Nagar News: पायलट कंपनी में तीन दिन से चल रही जांच

सिडकुल की पायलट कंपनी में छापा मारने के लिए दिल्ली से आई इनकम टैक्स की टीम पिछले तीन दिनों से लगातार जांच पड़ताल कर रही है। इस दौरान कंपनी में बनने वाली बैटरियों का उत्पादन भी ठप पड़ा है।

हालांकि इस मामले में टीम के अधिकारी और कंपनी के कर्मचारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। टीम ने कंपनी से तमाम दस्तावेज और मोबाइल जब्त किए हैं जिनकी जांच चल रही है।
मंगलवार सुबह सेक्टर-छह, प्लॉट नंबर 39, सिडकुल में स्थित पायलट इंडस्ट्रीज कंपनी में दिल्ली इनकम टैक्स की टीम ने पांच वाहनों से पहुंच कर छापा मारा। टीम के साथ सिडकुल चौकी की पुलिस भी शामिल है। बताया जा रहा है कि कंपनी का मालिक दिल्ली क्षेत्र का रहने वाला है।
इनकम टैक्स की टीम ने एक साथ उसकी सभी फैक्टरियों में छापा मारा। शहर के अलावा अन्य जगहों पर भी पायलट के प्लांट मौजूद हैं। पिछले तीन दिनों से चल रही पड़ताल में टीम ने कंपनी की आय, कर्मचारियों के वेतन, अन्य खर्चों और मुनाफे की गहनता से जांच कर रही है।
इस दौरान कंपनी का बैटरी प्लांट बंद है। बताया गया था कि लंबे समय से फैक्टरी का टैक्स जमा न होने से टीम ने छापा मारा है। टीम ने वहां से कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
एसपी सिटी मनोज कत्याल का कहना है कि इनकम टैक्स की टीम की ओर से पुलिस बल की मांग की गई थी। पुलिस की मौजूदगी में इनकम टैक्स की टीम कंपनी में छानबीन कर रही है।

Exit mobile version