ओडिशा में बालेश्वर जिले के बाहानागा बाजार स्टेशन से दो किलोमीटर दूर पनपना के पास शुक्रवार शाम भीषण ट्रेन हादसा हो गया। तीन ट्रेनों के बीच हुई इस दुर्घटना में करीब 60 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 600 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

हालांकि, कई लोगों के हालत अभी भी गंभीर बने हुए हैं।

राहत और बचाव के लिए कई टीमें चुटी

इस हादसे में घायल लोगों को बालेश्वर मेडिकल कालेज अस्पताल समेत आसपास के कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना के बाद राहत कार्य में रेलवे सहित स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन, एनडीआरएफ, ओडिशा आपदा राहत दल (ओडीआरएफ) की टीमें जुटी हुई हैं। रेल मंत्री भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं, इस दुर्घटना में राहत और बचाव के लिए वायुसेना की टीम को भी रवाना किया गया है। मालूम हो कि भारत में रेल हादसों का इतिहास कोई नया नहीं है।

देश में पिछले 10 वर्षों में हुए रेल हादसे इस प्रकार हैं-

2012: 22 मई को हम्पी एक्सप्रेस हादसे में एक मालगाड़ी और हुबली-बैंगलोर हम्पी एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश में टकरा गई थी। ट्रेन की चार बोगियों के पटरी से उतरने और उनमें से एक में आग लगने के कारण लगभग 25 लोगों की मौत हो गई और लगभग 43 घायल हो गए।
2014: 26 मई को उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में गोरखपुर की ओर जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस खलीलाबाद स्टेशन के पास खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे 25 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हो गए।


2016: 20 नवंबर को इंदौर-पटना एक्सप्रेस कानपुर में पुखरायां के करीब पटरी से उतर गई, जिसमें कम से कम 150 यात्रियों की मौत हो गई और 150 से अधिक घायल हो गए।
2017: 23 अगस्त को दिल्ली जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस के नौ कोच उत्तर प्रदेश के औरैया के पास पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम 70 लोग घायल हो गए।

2017: 23 अगस्त को दिल्ली जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस के नौ कोच उत्तर प्रदेश के औरैया के पास पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम 70 लोग घायल हो गए।
2017: 18 अगस्त को पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर में पटरी से उतर गई, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई और लगभग 60 अन्य घायल हो गए।


2022: 13 जनवरी को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के कम से कम 12 डिब्बे पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार क्षेत्र में पटरी से उतर गए, जिससे नौ लोगों की मौत हो गई और 36 अन्य घायल हो गए।
2023: दो जून को ओडिशा में बेंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी से जुड़ी भयानक ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 50 लोग मारे गए और 350 से अधिक घायल हो गए।

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.