लोगों की निर्भरता इंटरनेट पर हो गई है। सभी को एक क्लिक में हर तरह की जानकारी चाहिए। जिंदगी तो हमारी इंटरनेट की इस सुपरफास्ट दुनिया में आसान हो गई है लेकिन यह आसान कई बार जिंदगीभर की कमाई को डूबो भी दे रहा है।

हम निवेश से लेकर पार्ट टाइम जॉब्स को लेकर हर रोज इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं। मुंबई के एक शख्स को ऑनलाइन इंवेस्टमेंट सर्च करना काफी महंगा पड़ गया है। कहां वो निवेश करके अपने पैसे को बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा था और कहां उसे एक लाख रुपये का नुकसान हो गया है।

टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के पनवल के रहने वाले एक 27 वर्षिय शख्स ने गूगल पर निवेश करने की स्कीम के बारे में सर्च किया था, लेकिन यह सर्च उसे इतना महंगा पड़ गया कि उसे एक लाख रुपये का नुकसान हो गया। शख्य को यह चूना मैसेजिंग एप Telegram के जरिए लगाया गया है।

इस संबंध में एक FIR भी दर्ज की गई है। एफआईआर के मुताबिक शख्स के पास एक मैसेज आया जिसमें टेलीग्राम के किसी अकाउंट का लिंक था। पीड़ित से कहा गया कि लिंक पर क्लिक करके बैंक डीटेल समेत निजी जानकारी दें जिसके बाद इन्वेस्टमेंट के लिए अकाउंट खोला जाएगा। निवेश के लिए पीड़ित से 1,000 रुपये भी मांगे गए और टेलीग्राम पर ही उसके अकाउंट बैलेंस को 1,620 रुपये दिखाया गया जिसके बाद शख्स को यकीन हो गया कि उसे 620 रुपये की मुनाफा हुआ है।

उसके बाद पीड़ित से एक लाख रुपये निवेश करने के लिए कहा गया। पीड़ित ने एक लाख रुपये जमा कर दिए जिसके बाद उसके टेलीग्राम अकाउंट में 2.2 लाख रुपये का बैलेंस दिखने लगा। जैसे ही पीड़ित ने टेलीग्राम अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करने की कोशिश की तब उसे पता चला कि उसके बाद फ्रॉड हो गया।

इस तरह के स्कैम से कैसे बचें
सबसे पहली बात यह है कि बैंक संबंधी किसी भी जानकारी को गूगल से हासिल ना करें। पैसे के मामले में किसी पर भी भरोसा ना करें। यदि आपको निवेश की करनी है तो संबंधित बैंक के ब्रांच में संपर्क करें या फिर अपने बैंक के मैनेजर से संपर्क करें। व्हाट्सएप, टेलीग्राम या इस तरह के किसी भी एप में आने वाले मैसेज पर यकीन ना करें और लिंक पर क्लिक ना करें। किसी भी प्रकार की घटना होने पर पुलिस में जरूर शिकायत करें और अपने बैंक को भी जानकारी दें।

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.