18570 फीट की ऊंचाई पर श्रीखंड महादेव की यात्रा प्रशासनिक तौर पर शुक्रवार को शुरू हुई। पहले दिन मध्य प्रदेश के एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। अब तक श्रीखंड यात्रा में तीन श्रदालुओं की मौत हो चुकी है।

श्रद्धालु की पहचान 33 वर्षीय अमर मोयदे पुत्र मोहन मोयदे निवासी महात्मा गांधी मार्ग, मंडलेश्वर जिला खरगोन के रूप में हुई है।

शुक्रवार को प्रशासनिक तौर पर श्रीखंड महादेव की यात्रा शुरू हुई। इसमें सिंहगाड से 1120 श्रद्धालु श्रीखंड महादेव के दर्शन के लिए रवाना हुए। इसमें मध्य प्रदेश के पर्यटक की थाचडू नामक जगह पर मौत हो गई। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

श्रीखंड यात्रा देश में सबसे कठिन यात्राओं में से एक

हिमाचल प्रदेश में श्रीखंड यात्रा देश की कठिन यात्रा में से एक है। इसमें पार्वती बाग से सीधी खड़ी चढ़ाई है। इस बार यात्रा पिछले तीन वर्ष की यात्रा से कठिन है। इसमें रास्ते में कई ग्लेशियर हैं, जिनको पारकर श्रीखंड महादेव पहुंचना पड़ता है। ऐसे में प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को दिशा- निर्देश भी जारी किए जाते हैं, इसके बावजूद भी श्रद्धालु बिना सावधानी के यात्रा पर निकलते हैं।

हालांकि प्रशासनिक यात्रा से पूर्व तीन श्रदालुओं की अब तक मौत हो गई है। यात्रा के दौरान आक्सीजन की कमी के चलते ज्यादातर श्रदालुओं की मौत हुई है। ऐसे में प्रशासन की ओर एडवायजरी जारी की जाती है। मामले को लेकर एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि यात्रा के पहले दिन एक श्रदालु की मौत हुई है। मौत किन कारणों से हुई इसका पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल सकेगा। उन्होंने यात्रियों को सलाह दी है कि प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.