Site icon Infomist

Shani Jayanti 2023 : शनि जयंती के दिन इन 5 राशि वालों को होगा जबरदस्त लाभ, पैसों की तंगी होगी दूर

Shani Jayanti 2023 : हिंदू पंचांग में ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि के दिन शनिदेव का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन को शनि जयंती के नाम से भी जाना जाता है. इस शुभ दिन पर भगवान शनिदेव की पूजा-अर्चना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इन्हें कर्मफल दाता कहा जाता है. ये व्यक्ति के सभी कर्मों का लेखा-जोखा रखते हैं. बता दें, शनि करीब ढाई साल तक एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, इनकी चाल बहुत धीमी होती है. अब ऐसे में इनके राशि परिवर्तन से कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन्हें शुभ फल की प्राप्ति होने की संभावना है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि शनि के राशि परिवर्तन करने से किस राशि के जातक पर क्या शुभ प्रभाव पड़ेगा.

शनिदेव रहेंगे इन राशियों पर मेहरबान

1. कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए शनि का राशि परिवर्तन शुभ परिणाम लेकर आया है. आपकी परेशानियां कम होंगी. आपको परिवार औन माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा. कर्क राशि के जातक को रचनात्मक कार्यों में अपार सफलता मिलने की संभावना है. आपको जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी.

2. वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए शनि राशि परविर्तन विशेष कृपा लेकर आया है. आपको अपनी मेहनत के हिसाब से शुभ फल की प्राप्ति होगी. आपके जीवन में जल्द अच्छा बदलाव होने वाला है. माता-पिता का आपको पूरा सहयोग मिलेगा.

3.मकर राशि
मकर राशि वालों के स्वराशि शनि है. इसी कारण इस राशि के जातकों को शुभ फल मिलने की संभावना है. जिन जातकों के ऊपर शनि की साढ़ेसाती ढैय्या चल रही है. उन्हें इससे मुक्ति मिल जाएगी. आपके गुणों की तारीफ होगी. अपनी सेहत का खास ख्याल रखें.

4. तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए शनि राशि परिवर्तन शुभ साबित होगा. आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलने की संभावना है. आपके काम की तारीफ होगी. छात्रों के उच्च शिक्षा के योग बन रहे हैं. आपको व्यापार में मुनाफा होगा. पिता का आपको पूरा सहयोग मिलेगा.

5. कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले जातकों के लिए शनि राशि परिवर्तन धन लाभ लेकर आया है. आपके ऊपर शनिदेव की कृपा रहेगी. आपकी मुलाकात किसी वरिष्ठ से होगी.

Exit mobile version