Site icon Infomist

Sakshi Malik, Wrestler Protest: साक्षी मलिक पहलवानों के प्रदर्शन से पीछे हटी, नौकरी पर वापस लौटीं

भारत के स्टार पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया रेलवे की अपनी नौकरी पर वापस लौट गए हैं. भारत के स्टार पहलवन भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को मांग पर लेकर जंतर मंतर पर पिछले काफी समय से धरने पर बैठे थे, मगर 28 मई को उन्हें वहां से हटा दिया गया, जिसके बाद तीनों के नौकरी पर वापस लौटने की खबर आ रही है.

हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार नॉर्दन रेलवे हेडक्वार्टर के रिकॉर्ड के हिसाब से हरिद्वार में हाई ड्रामे के अगले ही दिन 31 मई को साक्षी बड़ौदा हाउस ऑफिस में नौकरी पर लौटीं.

बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप

दरअसल भारत के दिग्गज पहलवानों ने बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बाद बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस में मामला दर्ज किया. इसके बावजूद पहलवानों का जंतर मंतर पर धरना जारी रहा था. हालांकि बीते दिनों पुलिस के साथ हुई झड़प के बाद उन्हें जंतर-मंतर से हटा दिया गया था, मगर इसके बावजूद बजरंग, विनेश, साक्षी सहित कई पहलवानों का विरोध जारी रहा.

बृजभूषण के खिलाफ 2 FIR

बृजभूषण के खिलाफ 2 एफआईआर में यौन शोषण और छेड़छाड़ के करीब 10 मामलों में शिकायत दर्ज की गई. एफआईआर के मुताबिक बृजभूषण पर महिला पहलवानों को गलत तरीके से छूने का आरोप लगा था. उन पर नाबालिग के साथ भी छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है.

Exit mobile version