Rajouri Encounter:कोटरंका के केसर हिल इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने गए सेना के पांच जवान आईईडी धमाके की चपेट में आने से शहीद हो गए। सुरक्षाबलों को पुख्ता जानकारी मिली थी कि इलाके में आतंकियों को बड़ा दल छिपा हुआ है।
इसके बाद ही तलाशी अभियान चलाया गया था।
आईईडी फटने के बाद पूरे इलाके में फिर से बड़ा ऑपरेशन चलाया गया है। पूरे इलाके में कई अत्याधुनिक उपकरणों से निगरानी की जा रही है।सेना के पास जानकारी थी कि केसरी हिल के इलाके में कुछ आतंकवादी छुपे हैं। इसके बाद सेना के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया था।
शुक्रवार की सुबह सेना के जवान केसरी हिल इलाके मे पहुंचे तो वहां पहले से लगायी गयी आईईडी की चपेट में आ गए। इससे जोरदार धमाका हुआ और सेना के 2 जवान मौके पर ही शहीद हो गए जबकि कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने तत्काल हेलिकॉप्टर से उधमपुर स्थित सेना के कमांड हॉस्पिटल शिफ्ट किया। जहां तीन जवानों ने दम तोड़ दिया। आईईडी ब्लास्ट के बाद अतिरिक्त जवान मौके पर बुलाए गए हैं।
पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह, एडिशनल डीजीपी मुकेश सिंह, डीआईजी राजोरी-पुंछ हसीब मुगल एसएसपी अमृतपाल सिंह और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के एक बड़े ग्रुप को सेना ने घेरा हुआ है।