Rajasthan Weather Update: राजस्थान में जून महीने के शुरुआत बारिश और आंधी-तूफान के साथ हो गई है. राज्य के बहुत सारे हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही बारिश और तेज ठंडी हवाओं का दौर जारी है.
वहीं, बीते दिन राजधनी जयपुर में काले बादल छाए रहे और शाम तक मौसम एकदम ठंडा हो गया. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में कई इलाकों में आज भी बादल गरजने के साथ तेज बारिश होने के आसार हैं.
तेज बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट
राज्य के ज्यादातर इलाकों में पिछले कुछ दिनों से जमकर बादल बरस रहे हैं. शुरू में यहां बारिश तेज हो रही थी, जो अब धीरे-धीरे धीमी होने लगी है. हालांकि कुछ इलाकों में अभी कुछ दिन ओर ऐसे ही तेज बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी जयपुर के साथ राज्य के संभागों में तेज बारिश आने के आंशका है.
बादल गरजने के साथ चली तेज हवाएं
बता दें कि राजस्थान में अभी भी पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है, जिसके चलते उत्तर पूर्वी राजस्थान के सीकर, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर और दौसा में बादल गरजने के साथ तेज हवाएं चल रही हैं. साथ ही कुछ इलाकों में बारिश भी हो रही है.
4 जून तक आंधी-तूफान और बारिश
मौसम विभाग ने कहा है कि आगामी दिनों में भी मौसम ऐसे ही सुहाना रहने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, 4 जून तक राजस्थान में इसी तरह तेज हवाएं, आंधी-तूफान और बारिश का दौर जारी रह सकता है. बीते 24 घंटों में हनुमानगढ़ और गंगानगर में तेज बारिश हुई.
इसके अलावा सीकर, जयपुर, अलवर, टोंक और झुंझुनू में भी बारिश दर्ज की गई.
प्रदेश में लुढ़का तापमान
मौसम विभाग ने कहा कि मौसम बिगड़ने से तापमान में गिरावट आ गई है. रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री हो गया, इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है.