Railway Recruitment 2023: भारतीय रेलवे (Railway Recruitment) में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है। दरअसल, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल वेस्टर्न रीजन ने अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए काफी बंपर भर्ती निकाली है।

बता दें कि इस भर्ती के जरिए कुल 3624 अपरेंटिसशिप की भर्ती की जाएंगी। ये भर्तियां फिटर, कारपेंटर, वेल्डर, पेंटर, इलेक्ट्रिशियन, टर्नर समेत कई ट्रेड्स के लिए होगी। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 27 जून से शुरू होने वाली है। ऐसे में इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार प्रक्रिया शुरू होते ही अपना आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जुलाई है। उम्मीदवार इसके लिए रेलवे की साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती की खास बात ये है कि इसके लिए कोई लिखित परीक्षा या फिर इंटरव्यू नहीं होगा। ये भर्ती मार्क्स के आधार पर होगी। इसके लिए मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा (Educational Qualification and Age Limit)

रेलवे में अप्रेंटिस ट्रेनिंग के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 10वीं पास होने चाहिए। साथ ही पद से संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें, तो उम्मीदवार की उम्र 15 से 24 के साल होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

आवेदन करने वाले उम्मीदवार का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट हाईस्कूल और आईटीआई में मिले मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 100 रुपये फीस के तौर पर शुल्क देना होगा।

ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

सबसे पहले ऑफिशियल साइट rrc-wr.com पर जाना होगा।

इसके बाद भर्ती से जुड़े लिंक पर जाएं।

फिर लॉगिन करके भर्ती से जुड़ा फॉर्म भरें, उसके साथ मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट कर दें।

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.