PM नरेंद्र मोदी आधिकारिक यात्रा के लिए मंगलवार को अमेरिका पहुंचे। राष्ट्रपति जो बाइडन और अमेरिकी प्रथम महिला जिल बाइडन ने पीएम मोदी के लिए डिनर का आयोजन किया है, जिसका मैन्यू सामने आया है।

डिनर में यह रहेगा मैन्यू

  • लेमन डिल योगर्ट सॉस
  • क्रिस्प्ड मिलेट केक
  • समर स्कावशेश
  • मैरिनेटेड मिलेट
  • ग्रिल्ड कॉर्न कर्नल सलाद
  • कंप्रेस्ड वाटरमेलन
  • टैंगी एवाकाडो सॉस
  • स्टफ्ड पोर्टोबेल्लो मशरूम
  • क्रीमी सैफरॉन इन्फ्यूस्ड रिसोट्टो
  • रोज एंड कार्डामोन- इनफ्यूस्ड स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक


इन्होंने तैयार किया है मैन्यू
अमेरिकी प्रथम महिला जिल बाइडन ने गेस्ट शेफ नीना कुर्टिस के साथ डिनर की तैयारियों में हाथ बंटाया। प्रधानमंत्री के लिए व्हाइट हाउस के कार्यकारी शेफ क्रिस कॉमर फोर्ड और व्हाइट हाउस के कार्यकारी पेस्ट्री शेफ सूसी मॉरिसन ने डिनर का मैन्यू तैयार किया है।

डिनर के बाद संगीत कार्यक्रम
जिल बाइडन ने बताया कि डिनर के बाद ग्रैमी अवार्ड विनर जोशुआ बेल को सुनने का मौका मिलेगा। इसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया का एक समूह भारतीय संगीत के साथ मेरे गृह नगर की यादों को बयां करेगा। व्हाइट हाउस के दक्षिणी लेन में डिनर आयोजित किया जाएगा। डाइनिंग स्थल को तिरंगे की थीम से सजाया गया है। डाइनिंग मंडप हरे रंग से सजा है। वहीं मेज पर केसरिया रंग के फूल रखे जाएंगे।


गेस्ट शेफ भी उत्साहित
गेस्ट शेफ नीना कर्टिस ने कहा कि पीएम मोदी की यात्रा के लिए मैं बहुत उत्सुक हूं। पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष मनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए डिनर में खासतौर से मैरिनेटेड बाजरा शामिल किया है।

दौरे के अंतिम दिन कमला हैरिस और ब्लिंकन के साथ लंच
23 जून को पीएम मोदी अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन के साथ अमेरिकी सरकार द्वारा आयोजित लंच कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। वॉशिंगटन डीसी के लफायेते स्कवायर पार्क में पीएम मोदी भारतीय मूल के लोगों से मिलेंगे। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसी दिन पीएम मोदी रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में भारतीय मूल के लोगों के साथ डिनर भी करेंगे।

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.