Patient was having a relationship with the nurse: एक हॉस्पिटल में एक नर्स पेशेंट के साथ रिलेशनशिप में आ गई। यह मरीज इलाज के लिए आता था। धीरे धीरे अस्पताल के बाहर भी नर्स पेशेंट से मिलने लगी, वो भी बिना अस्पताल प्रशासन की इजाजत लिए ही।

लेकिन एक दिन इलाज के अभाव में पेशेंट ने दम तोड़ दिया, उसे हार्ट अटैक आया था। अब नर्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, मामले की जांच जारी है।

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला इंग्लैंड का है, पेनेलोप विलियम्स नाम की महिला साल 2019 से नर्स के रूप में काम कर रही थी। इसी बीच एक पेशेंट से उसके संबंध बन गए, वो चोरी-छिपे कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया के जरिए पेशेंट से बातें करती और अस्पताल के बाहर उससे मिलने जाती थी।

लेकिन, एक दिन हादसा हो गया, कार में संबंध बनाने के दौरान पेशेंट को दिल का दौरा पड़ गया। पोल खुलने के डर से पेनेलोप ने एंबुलेंस को कॉल नहीं किया, जिसके चलते पेशेंट की कार में ही मौत हो गई। हालांकि, पेनेलोप ने अपने एक सहकर्मी को फोन कर उसे सीपीआर देने के लिए बुलाया था, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

जब यह बात अस्पताल प्रशासन तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। केस दर्ज कर पेनेलोप को नौकरी से निकाल दिया गया, फिलहाल, मामले की जांच चल रही है। पूछताछ में पेनेलोप ने बताया कि पेशेंट डायलिसिस के लिए आता था, उस दिन उसने फ़ेसबुक पर मैसेज कर बाहर मिलने के लिए कहा था, क्योंकि उसे चेस्ट पेन हो रहा था। हालांकि, पेनेलोप की यह बात झूठ निकली।

दरअसल, उसने खुद से फोन कर पेशेंट को मिलने के लिए बुलाया था, इसी दौरान उन्होंने कार में संबंध बनाए, तभी पेशेंट को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। नर्स और पेशेंट करीब दो साल से सहमति से रिलेशनशिप में थे।

patient was having a relationship with the nurse in the car, had a heart attack and lost his life!

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.