Site icon Infomist

Pakistan Protest Live: पाकिस्तान में हिंसा के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार, इमरान की रिहाई पर बोलीं मरियम नवाज

Kadir ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार इमरान खान को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. गिरफ्तारी को हाई कोर्ट वैध मान चुका है और अब सुप्रीम कोर्ट ही आखिरी रास्ता बचा है. अगर यहां से भी राहत नहीं मिलती है तो इमरान खान कब तक जेल में रहेंगे कोई नहीं जानता है.

हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान इमरान ने दावा किया उन्हें मारने के लिए साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि हिरासत के दौरान उन्हें जहरीला इंजेक्शन दिया जा सकता है. दूसरी ओर से पाकिस्तान में पिछले दो दिनों से कोहराम मचा हुआ है. पीटीआई समर्थक अब तक पुलिस की कई गाड़ियों और सरकार की संपत्तियों को आग के हवाले कर चुके हैं. प्रदर्शन का आज तीसरा दिन है. पीटीआई ने अपने समर्थकों को सड़क पर उतरने का आह्वान किया है ऐसे में हिंसा और बढ़ सकती है.

Exit mobile version