Oneplus nord 3 vs Nord 2t : वनप्लस के लेटेस्ट अपकमिंग फोन में नॉर्ड सीरीज का नया मॉडल जल्द ही लॉन्च होने वाला है।

कंपनी ने अपने अपकमिंग फोन Oneplus nord 3 को आधिकारिक तौर पर टीज किया है। जिसका यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। कंपनी अपने इस अपकमिंग फोन को अगले महीने पेश करने वाली है। वहीं OnePlus Nord 2T 5G को पिछले साल MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था। जिसे LPDDR4X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ लाया गया था। तो आइए आपको इन दोनों फोन्स के कीमत, फीचर और स्पेक्स के बीच अंतर बताते हैं।

Oneplus nord 3 vs Nord 2t के डिस्प्ले

Oneplus nord 3 फोन को 6.74 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले के साथ लाया जा सकता है। जिसका रेजोल्यूशन 2772 x 1240 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। वहीं Nord 2t फोन में आपको 6.43 इंच का AMOLED पैनल मिल रहा है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।

Oneplus nord 3 vs Nord 2t प्रोसेसर

Oneplus nord 3 स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 9000 चिपसेट से लैस होगा। OnePlus Nord 2T 5G को MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर के साथ लाया गया है।

Oneplus nord 3 vs Nord 2t कैमरा

Oneplus nord 3 में फोटोग्राफी के लिए तीन रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसका 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है। वहीं OnePlus Nord 2T 5G में तीन रियर कैमरा दिए गए हैं। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 के साथ आ रहा है, जिसमें OIS का सपोर्ट है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

Oneplus nord 3 vs Nord 2t बैटरी

Oneplus nord 3 में बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। वहीं Nord 2t फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रहा है।

Oneplus nord 3 vs Nord 2t स्टोरेज

इसके साथ ही इसमें 16GB RAM और 128GB , 256GB इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन दिया जा सकता है। इसके साथ ही सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में यूजर्स को अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। वहीं Nord 2t में 12 GB तक LPDDR4X रैम और 256 GB तक स्टोरेज दिया गया है।

Oneplus nord 3 vs Nord 2t कीमत

OnePlus Nord 3 के बेस वेरिएंट की कीमत भारत में लगभग 35,000 रुपये तय किया जा सकता है। वहीं 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को लगभग 40,000 रुपये में लाया जा सकता है। हालांकि ये अनुमानित कीमत है। कंपनी की ओर से अभी इसके कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। वहीं Nord 2t की कीमत की बात करें तो यह फोन आपको 28,999 रुपये की कीमत में मिल सकता है।

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.