ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां बहानागा स्टेशन के पास एक मालगाड़ी, दुरंतो एक्सप्रेस और कोरोमंडल एक्सप्रेस आपस में टकरा गईं.
इस हादसे में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 350 से ज्यादा यात्री घायल हैं. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद यह रूट पूरी तरह बाधित हो गया है. अंधेरा होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं.
इस बीच भारतीय रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जबकि कुछ ट्रेनों को रूट बदला गया है. ओडिशा के डेवलपमेंट कमिश्नर ने बताया कि इस रूट पर आने वाली ट्रेनों को पास के जिलों में रोका गया है. इस संबंधित कलेक्टरों को यह निर्देश दिया गया है कि जिन जगहों पर ऐसी ट्रेनें रुकी हैं उनमें खाना, पानी, सफाई, सुरक्षा समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.
Trains Cancelled List: इन ट्रेनों को किया गया रद्द
ट्रेन नंबर 12837 हावड़ा पुरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12863 हावड़ा-एसएमवी बैंगलोर यशवंतपुर एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर- 12839 हावड़ा-चेन्नई सेंट्रल मेल
ट्रेन नंबर- 20831 शालीमार संबलपुर एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर- 02837 संतरागाछी पुरी स्पेशल
डायवर्ट किए गई ट्रेनें-
ट्रेन नंबर- 22807 टाटा जमशेदपुर होते हुए जाएगी.
ट्रेन नंबर- 18409 टाटा जमशेदपुर की ओर डायवर्ट.
ट्रेन नंबर- 22817 इसे भी टाटा की ओर डायवर्ट किया गया.
ट्रेन नंबर 15929 इस ट्रेन को वापस भदरक वापस बुलाया गया.
ट्रेन नंबर- 22873 ये भी टाटा जमशेदपुर होते हुए जाएगी.
12840 चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा खड़गपुर मंडल में जारोली से होकर चलेगी.
18048 वास्को डी गामा – शालीमार को कटक, सालगांव, अंगुल के रास्ते डायवर्ट किया गया.
सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक ट्रेनों का रूट डायवर्ट करके वाया कटक, सालगांव, अंगुल से होकर चाएंगी.