Site icon Infomist

NTA जल्द ही घोषित करेगा NEET UG रिजल्ट, 45 से 50 हजार रैंक के लिए इन AIQ कॉलेजों में दाखिला संभव

NEET UG 2023 Result: देश भर के मेडिकल, डेंटल और आयुष कॉलेजों में इस साल दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 के परिणामों का इंतजार करीब-करीब समाप्त हो चुका है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एजेंसी द्वारा नीट यूजी परिणाम कभी भी घोषित किए जा सकते हैं। एनटीए द्वारा नीट यूजी 2023 रिजल्ट के अंतर्गत उम्मीदवारों के रैंक और स्कोर कार्ड जारी किए जाएंगे, जिनके आधार पर उम्मीदवार उस रैंक के अनुसार मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की केंद्रीय और राज्यों के मेडिकल कॉलेजों की ऑल इंडिया कोटे (AIQ) की सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे।

NEET UG 2023 Result: 45 से 50 हजार रैंक के लिए इन AIQ कॉलेजों में दाखिला संभव

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा इस साल के नतीजों के आधार पर तमाम मेडिकल कालजों के लिए निर्धारित स्कोर और रैंक की सूची ऑनलाइन काउंसलिंग के दौरान उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि, इससे पहले उम्मीदवार पिछले वर्ष की काउंसलिंग के पैटर्न के आधार पर अपनी संभावित रैंक के अनुसार अपने कॉलेज का चुनाव पहले से कर सकते हैं। इस क्रम आइए हम आपको बताते हैं कि यदि आपकी रैंक 45 से 50 हजार के बीच आती है तो आपको किन-किन कॉलेजों में दाखिला मिल सकता है:-

People also ask:

– जल्द ही घोषित होगा NEET UG रिजल्ट 2023, 25 से 30 हजार रैंक आने पर इन AIQ कॉलेजों में हो सकता है दाखिला



– UP NEET UG Counselling 2023: उत्तर प्रदेश के इन मेडिकल कॉलेजों में ले सकेंगे दाखिला, जानें रैंक और मार्क्स

Exit mobile version