NEET UG 2023 Result: देश भर के मेडिकल, डेंटल और आयुष कॉलेजों में इस साल दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 के परिणामों का इंतजार करीब-करीब समाप्त हो चुका है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एजेंसी द्वारा नीट यूजी परिणाम कभी भी घोषित किए जा सकते हैं। एनटीए द्वारा नीट यूजी 2023 रिजल्ट के अंतर्गत उम्मीदवारों के रैंक और स्कोर कार्ड जारी किए जाएंगे, जिनके आधार पर उम्मीदवार उस रैंक के अनुसार मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की केंद्रीय और राज्यों के मेडिकल कॉलेजों की ऑल इंडिया कोटे (AIQ) की सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे।

NEET UG 2023 Result: 45 से 50 हजार रैंक के लिए इन AIQ कॉलेजों में दाखिला संभव

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा इस साल के नतीजों के आधार पर तमाम मेडिकल कालजों के लिए निर्धारित स्कोर और रैंक की सूची ऑनलाइन काउंसलिंग के दौरान उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि, इससे पहले उम्मीदवार पिछले वर्ष की काउंसलिंग के पैटर्न के आधार पर अपनी संभावित रैंक के अनुसार अपने कॉलेज का चुनाव पहले से कर सकते हैं। इस क्रम आइए हम आपको बताते हैं कि यदि आपकी रैंक 45 से 50 हजार के बीच आती है तो आपको किन-किन कॉलेजों में दाखिला मिल सकता है:-

  • ईएसआई-पीजीआईएमएसआर, कोलकाता
  • ईएसआई-पीजीआईएमएसआर, चेन्नई
  • कन्याकुमारी शासकीय मेडिकल कॉलेज, असरीपल्लम
  • टोपीवाला नेशनल मेडिकल कॉलेज, मुंबई
  • शासकीय मेडिकल कॉलेज, सिद्दीपेट
  • जीएमसी, शाहजहांपुर
  • उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, इटावा
  • जेएलएन आईएमएस, इंफाल
  • शासकीय मेडिकल कॉलेज, महबूबांगर
  • अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, गया
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, डूंगरपुर
  • कुरनूल मेडिकल कॉलेज, कुरनूल
  • उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज, दार्जिलिंग
  • शासकीय किलपौक मेडिकल कॉलेज, चेन्नई

People also ask:

– जल्द ही घोषित होगा NEET UG रिजल्ट 2023, 25 से 30 हजार रैंक आने पर इन AIQ कॉलेजों में हो सकता है दाखिला



– UP NEET UG Counselling 2023: उत्तर प्रदेश के इन मेडिकल कॉलेजों में ले सकेंगे दाखिला, जानें रैंक और मार्क्स

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.