Site icon Infomist

NEET-UG Result 2023: नीट-यूजी परीक्षा का रिजल्ट घोषित, सबसे ज्यादा UP के छात्र हुए पास, 1.39 लाख परीक्षार्थियों को मिली सफलता

NEET-UG Result 2023 Declared: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मंगलावर को इस साल की नीट-यूजी परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए है. इस परीक्षा में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के प्रबंजन जे (Prabanjan J) और (Andhra Pradesh) के बोरा वरुण चक्रवर्ती (Bora Varun Chakraborty) ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ पहला स्थान हासिल किया.

लगभग 20.38 लाख में से कुल 11.45 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की है. उत्तर प्रदेश (UP) में सबसे अधिक 1.39 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की.

इसके अलावा महाराष्ट्र में 1.31 लाख और राजस्थान में एक लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की. उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र देश के दो सबसे अधिक आबादी वाले राज्य हैं, जबकि राजस्थान भी जनसंख्या के मामले में शीर्ष दस राज्यों में आता है. एनटीए ने सात मई को भारत के 499 शहरों और दूसरे देशों के 14 शहरों में स्थित 4,097 केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (स्नातक) आयोजित की थी.



इन भाषाओं में आयोजित की गई थी परीक्षा



एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने वाले सात उम्मीदवारों की पहचान की गई और उनसे नियमों के मुताबिक निपटा गया.” परीक्षा 13 भाषाओं असमिया, बांग्ला, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी.

पिछले साल कुल 9,93,069 छात्रों ने पास की थी परीक्षा



गौरतलब है कि पिछले साल लगभग 18.72 लाख उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण कराया था. इनमें से कुल 9,93,069 छात्रों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की थी. हरियाणा की तनिष्का समेत कुल 4 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा टॉप की थी. वहीं टॉपर्स लिस्ट में दिल्ली के आशीष बत्रा दूसरे स्थान पर थे. मूल रूप से हरियाणा स्थित नारनौल की तनिष्का ने न केवल नीट यूजी 2022 प्रवेश परीक्षा में टॉप किया था बल्कि इससे पहले वह जेईई मेन में 99.50 पर्सेट हासिल कर चुकी थी.

Exit mobile version