Site icon Infomist

Mahashivratri: आज ईशा के शिवरात्रि समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति मुर्मू, प्रसिद्ध कलाकार देंगे प्रस्तुति

Raष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित ईशा योगा सेंटर में महाशिवरात्रि पर होने वाले समारोह में शामिल होंगी। 112 फुट आदियोगी के समक्ष पूरी रात चलने वाले आयोजन में देशभर के प्रसिद्ध कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

ध्यानलिंग में पंच भूत आराधना से शुरू होने वाले समारोह में लिंग भैरवी महायात्रा के साथ अग्रसर होगी। इसके बाद सद्गुरु के प्रवचन, मध्यरात्रि ध्यान व शानदार आदियोगी दिव्य दर्शनम, एक 3डी प्रोजेक्शन वीडियो इमेजिंग शो तक चलेगी।

कार्यक्रम में राजस्थानी लोक गायक मामे खान, पुरस्कार विजेता सितार वादक नीलाद्रि कुमार, टॉलीवुड गायक राम मिरियाला, तमिल पार्श्व गायक वेलमुरुगन, मंगली, कुतले खान और बंगाली लोक गायिका अनन्या चक्रवर्ती प्रस्तुति देंगे। समारोह का 16 भाषाओं में सभी प्रमुख चैनलों पर प्रसारण किया जाएगा। 

Exit mobile version