LTTE Leader Prabhakaran Alive: पाझा ने तंजावुर में एक बयान जारी कर बताया, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे नेता प्रभाकरण जिंदा हैं और वह ठीक हैं.
वर्ल्ड तमिल फेडरेशन के अध्यक्ष पाझा नेदुमारन ने लिब्रेशन टाइगर्स ऑफ तमिल इलम (LTTE) प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरण को लेकर सनसनीखेज दावा किया है. पाझा ने बताया कि प्रभाकरण जिंदा है और जल्द ही उनकी वापसी होगी. पाझा ने तंजावुर में एक बयान जारी कर बताया, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे नेता प्रभाकरण जिंदा हैं और वह ठीक हैं. जल्द ही, सही समय पर वो दुनिया के सामने भी आएंगे.’ उन्होंने कहा कि इस खबर से लिट्टे के मुखिया को लेकर फैलाए गए अफवाह से पर्दा उठेगा. पाझा ने दुनियाभर के तमिल लोगों से एकजूट होने की अपील करते हुए कहा कि लिट्टे प्रमुख जल्द ही तमिल जाति के लोगों की मुक्ति के लिए खास योजना लाने वाले हैं.
प्रभाकरण को लेकर श्रीलंका की सेना ने कहा था कि 2009 में एक सैन्य अभियान में उनकी मौत हो गई थी. प्रभाकरण के खात्मे के ऐलान के बाद श्रीलंका का जाफना क्षेत्र आतंक मुक्त हो गया था. अपने नेता की मौत का ऐलान सुनकर लिट्टे ग्रुप के सदस्यों ने हार मानकर अपने कदम पीछे खींच लिए थे. पाझा ने कहा कि मैं इस बात की गारंटी दे सकता हूं कि राष्ट्रीय तमिल नेता प्रभाकरण अभी भी जिंदा हैं. उन्होंने बताया कि वो इस बात की जानकारी प्रभाकरण के परिवार की सहमति लेने के बाद ही लोगों तक पहुंचा रहे हैं.
पाझा ने अपने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग प्रभाकरण के साथ खड़ें होने की तैयारी करें. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार और अन्य पार्टियों से भी ये अपील की. उन्होंने बताया कि वो लंबे समय से लिट्टे प्रमुख के परिवार के संपर्क में थे. जब उन्हें उनके पूरी तरह स्वस्थ होने की खबर मिली और परिवार से सहमति मिली तब जाकर उन्होंने पब्लिक में इस बात की जानकारी दी.