Pakistan आये दिन जम्मू एंव कश्मीर में आतंकी घटना करने के फिराक में रहा है. पाकिस्तान लगातार अपने पालतू आंतकियों को भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश करता रहता है. भारत-पाकिस्तान सीमा पर सेना ने एक बार फिर पाकिस्तान की साजिश को नाकाम कर दिया है.

दरअसल, बीएसएफ ने आज आधी रात में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ कर रहे शख्स को मार गिराया है. बीएसएफ ने कहा है कि जवान के चेतावनी देने के बाद भी व्यक्ति नहीं रूकने की चेतावनी दी गई थी. बीएसएफ ने आगे कहा कि शव अभी भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रखा हुआ है.

सीमा सुरक्षा बल (BSF)ने आज आधी रात में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ कर रहे शख्स को मार गिराया है. जानकारी के मुताबिक ये घटना जम्मू के सांबा सेक्टर का बताया जा रहा है. बीएसएफ के प्रवक्ता ने इस संबंध मीडिया को जानकारी दी है कि सांबा सेक्टर में एक शख्स पाकिस्तान की ओर से अंतराष्ट्रीय सीमा से भारत की ओर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था, शुरूआत में बीएसएफ ने व्यक्ति को रूकने की चेतावनी दी लेकिन वो लगातार भारत की सीमा की ओर आ रहा था. ये देखकर जवान ने व्यक्ति पर गोली चला दी जिसके बाद उस शख्स की मौत हो गई है. ये शव अभी भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पड़ा हुआ है. बीएसएफ ने कहा है कि आगे की जानकारी जुटाई जा रही है

पाकिस्तान ने जम्मू एंव कश्मीर में आंतकी हमले कराने की साजिश रचता रहता है. इस संबंध में उसने अपना प्लान बदल लिया है. मीडिया जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान अब रजौरी पूंछ सेक्टर से घुसपैठ की घटना को अंजाम दे रहा है. यहां कई बड़े जंगल है जिसका वो फायदा उठाने की कोशिश कर रह है. ये जंगल आतंकियों के लिए फायदेमंद हो रहा है पाकिस्तान ने यहां अपना आतंकी लांच पैड बना रखा है.

बीएसएफ ने घुसपैठिए को मार गिराया
सेना ऑपरेशन ऑलआउट चला रही है
रजौरी पूंछ सेक्टर में बढ़ी घुसपैठ

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.