राज्य विद्युत नियामक आयोग ने गुरुवार को बिजली दरों में आंशिक बढ़ोतरी की स्वीकृति प्रदान की है। अनुमान के मुताबिक नई दर से बिजली उपभोक्ताओं की जेब को ज्यादा झटका नहीं लगेगा।

घरेलू उपभोक्ता वर्ग की ग्रामीण व शहरी कनेक्शन श्रेणी में सिर्फ पांच पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि इन्हें फिक्स चार्ज के तौर पर अधिक चुकाना पड़ेगा।

कहां कितनी बढ़ोतरी

शहरी उपभोक्ताओं को प्रति माह फिक्स चार्ज में 25 रुपए और ग्रामीण उपभोक्ताओं को 30 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। चुनिंदा उद्योगों के लिए नई बिजली दर अधिक राहत लेकर आई है।

फर्नेंस और लोहा गलाने संबंधी उद्योग में इस्तेमाल की जाने हाई टेंशन स्पेशल सर्विस की दर में पूर्व के मुकाबले 35 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली है, जबकि लो टेंशन इंडस्ट्रीज की बिजली दर में 15 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है।

रेलवे सर्विस में भी बिजली महंगी

रेलवे और मिलिट्री सर्विस की बिजली भी महंगी होगी। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने सिंचाई एवं कृषि कार्य के लिए उपलब्ध श्रेणियों के बिजली उपभोक्ताओं को राहत दिया है।

इस सेवा के लिए दर में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, जबकि फिक्स चार्ज 20 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए कर दिया गया है।

झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन जस्टिस अमिताभ कुमार गुप्ता, सदस्य तकनीकी अतुल कुमार और सदस्य विधि महेंद्र प्रसाद ने बताया कि बिजली वितरण निगम ने 17 प्रतिशत तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था।

निगम और उपभोक्ताओं के तर्क को ध्यान में रखते हुए साढ़े छह प्रतिशत तक बढ़ोतरी को मंजूरी प्रदान की गई है। बढ़ोतरी पूरे राज्य में एक जून 2023 से प्रभावी हो गया है।

किस श्रेणी में कितनी दर बढ़ी

श्रेणी – वर्तमान दर- वर्तमान फिक्स चार्ज(मासिक)- प्रस्तावित दर- प्रस्तावित फिक्सड चार्ज(मासिक)

घरेलू (ग्रामीण) – 5.75 रुपए – 20 रुपए – 5.80 रुपए – 50 रुपए

घरेलू (अरबन) – 6.25 रुपए -100 रुपए – 6.30 रुपए – 100

घरेलू (एचटी) – 6.00/केवीए-100/केवीए – 6.15 रुपए /केवीए-150 रुपए /केवीए

कामर्शियल (रुरल 5 केवीए से अधिक) – 5.75 रुपए – 50 रुपए – 5.80 रुपए -100 रुपए /केवीए

कामर्शियल(अरबन) – 6.00 रुपए -100 रुपए /केवीए – 6.15 रुपए -150 रुपए/केवीए

सिंचाई – 5-20 रुपए /एचपी – 5.00 रुपए – 40 रुपए /एचपी

एलटीआइएस – 5.75 रुपए /केवीएएच -100 रुपए/केवीए – 5.90 रुपए /केवीएएच – 150 रुपए/केवीए

एचटीआइस – 5.50 रुपए/केवीएएच – 350 रुपए /केवीए – 5.65 रुपए/केवीएएच – 400 रुपए/केवीए

स्ट्रीट लाइट सर्विस – 6.25 रुपए -100 रुपए /केवी – 6.30 रुपए -150 रुपए/केवीए

रेलवे – 5.25 रुपए/केवीएएच- 350 रुपए/केवीए- 5.40 रुपए/केवीएएच – 400 रुपए/केवीए

मिलिट्री- 5.25 रुपए/केवीएएच- 350रुपए/केवीए- 5.40रुपए/केवीएएच – 400 रुपए/केवीए

अन्य वितरण लाइसेंसी – 5 रुपए .25/ केवीएएच – 350 रुपए/केवीए – 5.40 रुपए/केवीएएच – 400 रुपए/केवीए

बचाना चाहते हैं पैसा तो करें ये उपाय

बिल जमा करने की तिथि के पांच दिनों के भीतर भुगतान करने पर दो प्रतिशत की तत्काल छूट।
आनलाईन या डिजिटल माध्यम से निर्धारित तिथि में भुगतान पर एक प्रतिशत छूट, अधिकतम सीमा 250 रुपए।
फिक्स चार्ज वसूली घंटों को आपूर्ति संख्या से जुड़ा होगा। एचटी उपभोक्ताओं के लिए कम से कम 23 घंटे और एलटी उपभोक्ताओं को 21 घंटे बिजली आपूर्ति समय निर्धारित।
प्रीपेड मीटरिंग पर स्विच करने एवं प्रीपेड मीटर लगाने के एक महीने के भीतर जमा पूरी सिक्यूरिटी मनी वापसी।
आयोग ने हर महीने एक प्रतिशत की छूट को बरकरार रखा है। जिसकी अधिकतम सीमा बिलिंग राशि का तीन प्रतिशत होगा। यह सुविधा बिल लगातार दो महीनों तक नहीं मिलने की स्थिति में दी जाती है।

चार साल के बाद बढ़ी बिजली दर

आयोग के मुताबिक यह मल्टी टैरिफ है। वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 को मिलाकर यह बढ़ोतरी की गयी है।

इस साल नवंबर में बिजली वितरण निगम जेबीवीएनएल द्वारा वित्तीय वर्ष 24-25 के लिए जो नया टैरिफ प्लान दायर करेगा, उस पर आयोग आगे का निर्णय लेगा।

अभी राज्य में वित्तीय वर्ष 2019-20 का टैरिफ लागू है। आयोग ने कोरोना संक्रमण काल के दो वर्षों में वृद्धि नहीं की।

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.