Site icon Infomist

ITBP Jobs: 10वीं पास के लिए ITBP में नौकरी का मौका, 100 रुपए में भरें फॉर्म

ITBP Driver Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए आईटीबीपी में कॉन्स्टेबल ड्राइवर के पदों पर भर्ती निकली है. भर्ती के संबंध में जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आईटीबीपी कॉन्स्टेबल ड्राइवर के 458 पदों पर भर्ती की जानी है.

इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 27 जून से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 26 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पूरी की जाएगी.

बता दें कि आईटीबीपी कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2023 में सामान्य वर्ग के लिए 195 पद, ओबीसी के लिए 110 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 42 पद, अनुसूचित जाति के लिए 74 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 37 पद आरक्षित रखे गए हैं. अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने के पहले नोटिफिकेशन को अच्छे से पहले पढ़ लें. गलत जानकारी भरने पर आवेदन फॉर्म को निरस्त माना जाएगा.

10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

खास बात यह है कि इस भर्ती प्रक्रिया में 10वीं पास अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 26 जुलाई 2023 को आधार मानकर की जाएगी. हालांकि आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट देने का प्रावधान है.

ITBP Driver Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और एक्स सर्विसमैन के अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. चयनित अभ्यर्थियों को कितनी सैलरी मिलेगी इसकी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखना होगा.

ITBP Driver Recruitment 2023: आवेदन करने के स्टेप

Exit mobile version