Site icon Infomist

ISSF WORLD CUP: दिव्या और सरबजोत ने विश्व कप में जीता सोना, मेडल टैली में तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत

ISSF WORLD CUP: Divya TS And Sarabjot Singh Won Gold Medal: दिव्या सुब्बाराजू थाडिगोल और सरबजोत सिंह की भारतीय जोड़ी ने गुरुवार 11 मई 2023 को अजरबेजान की राजधानी बाकू में आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।

भारतीय जोड़ी ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में सर्बिया के जोराना अरुनोविच और दामिर मिकेच की जोड़ी को 16-14 से हराया। इससे पहले भारतीय जोड़ी काइरो (मिस्र की राजधानी) और भोपाल में विश्व कप चरण में दूसरे स्थान पर रही थी।

गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही भारत निशानेबाजी विश्व कप की पदक तालिका में कजाकिस्सान के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गया। उसके और कजाकिस्तान ने अब तक एक स्वर्ण पदक जीता है। एक गोल्ड, तीन सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल के साथ इटली पहले नंबर पर है। एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक के साथ चीन दूसरे नंबर पर है।

ISSF WORLD CUP
Exit mobile version