Site icon Infomist

IPL 2023: Sunrisers Hyderabad defeat Delhi Capitals by 9 runs

सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया है. डेविड वार्नर की टीम को अपने घरेलू मैदान पर 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर पहुंच गई है.

जबकि इस मैच से पहले एडन मार्करम की टीम सातवें नंबर पर काबिज थी. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. हालांकि, इस मैच के बाद प्वॉइंट्स टेबल में बहुद ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है.

अब प्वॉइंट्स में कौन सी टीमें कहां हैं?

फिलहाल, गुजरात टाइटंस की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. इस टीम ने 8 मैचों में 6 जीत दर्ज की है. हार्दिक पांड्या की टीम 12 प्वॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर काबिज है. जबकि दूसरे नंबर पर संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स है. राजस्थान रॉयल्स के 8 मैचों में 10 प्वॉइंट्स है. इस टीम को 5 मैचों में जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में शिकस्त जेलनी पड़ी है. इसके अलावा प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः लखनऊ सुपर जाएंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम काबिज है. लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के 10-10 प्वॉइंट्स हैं.

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस नीचे खिसकी

वहीं, पंजाब किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के 8-8 प्वॉइंट्स हैं. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स सातवें और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आठवें नंबर पर पहुंच गई है. हालांकि, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के 6-6 प्वॉइंट्स हैं.

Exit mobile version