IPL 2023 Points Table में कोलकाता नाइट राइडर्स की सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत के बाद ज्यादा कुछ बदलाव नहीं देखने को मिला है, मगर अब 2 की जगह तीन टीमें टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है।

जी हां, आईपीएल 2023 के 47वें मुकाबले से पहले केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स दो ऐसी टीम थी जो टूर्नामेंट से बाहर होने से एक हार दूर थी, अब इस सूची में सनराइजर्स हैदराबाद का नाम भी जुड़ गया है। यह सभी टीमें अपने बचे मुकाबले जीतकर अधिकतम 16 अंकों तक पहुंच सकती है, जो प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी उम्मीदों को कायम रख सकते हैं। ऐसे में यहां से एक हार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। आइए समझते हैं पूरा समीकरण

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2023 में अपना चौथा मैच जीता है। 10 मुकाबलों के बाद 8 अंकों के साथ यह टीम 8वें पायदान पर पहुंच गई है। केकेआर को अब 4 और मैच खेलने हैं और यह सभी मैच जीतने के बाद वह 16 अंक तक ही पहुंच पाएगी। वहीं 9वें और 10वें पायदान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स का का भी कुछ ऐसा ही हाल है। इन दोनों टीमों ने 9 में से 3 ही मैच जीते हैं, अधिकतम 16 अंकों तक पहुंचने के लिए एसआरएच और डीसी को अगले 5 के 5 मैच जीतने होंगे। नहीं तो उनका टूर्नामेंट में सफर यहीं समाप्त हो जाएगा।

IPL 2023 Points Table

वहीं बात अन्य टीमों की करें तो गत चैंपियन गुजरात टाइटंस 12 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, उनके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स टॉप-4 में बनी हुई है। सीएसके और एलएसजी के 11-11 अंक है। वहीं राजस्थान के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलो, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के पास 10-10 अंकों है।

आज यानी 5 मई को आईपीएल 2023 का 48वां मुकाबला गुजरात और राजस्थान के बीच खेला जाना है। इस मैच को जीतकर हार्दिक पांड्या की टीम प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ाएगी। वहीं आरआर की नजरें टेबल टॉपर बनने पर होगी।

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.