वर्ल्ड टूर सुपर 1000 के पुरुष डबल में भारत ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में भारत के चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी ने दक्षिण कोरिया के मिन ह्यूक कांग एवं सेउंग जे सियो को 18-21, 21-19 और 21-18 से मात दी।
Final में अब चिराग और सात्विक की जोड़ी का मुकाबला इंडोनेशिया और मलेशिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।