Site icon Infomist

Indian Navy Agniveer Recruitment 2023: 10वीं पास के लिए इंडियन नेवी में निकली नौकरी, यहां देखें प्रोसेस

Indian Navy Agniveer Recruitment 2023: इंडियन नेवी ने 02/2023 नवंबर 2023 बैच के लिए अग्निवीर एमआर म्यूजिशियन के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 26 जून से joinindiannavy.gov.in पर जमा कर सकते हैं।

अग्निवीर भर्ती में अप्लाई करने के इच्छुक युवा 26 जून से 02 जुलाई तक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं, फार्म भरने की अंतिम तारीख में अभी करीब 15 दिन से अधिक का समय है, लेकिन ये बात भी ध्यान रखें कि फार्म भरने के लिए महज 8 दिन का समय 26 जून से 2 जुलाई के बीच मिलेगा। इस भर्ती में नवंबर 23 बैच के लिए खाली पदों को भरे जाएंगे।

कौन कर सकता है अप्लाई

इस भर्ती में वही कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से मैट्रिक परीक्षा पास की हो, इसी के साथ कैंडिडेट्स का जन्म भी 1 नवंबर 2002 से 2006 के बीच होना चाहिए।

अग्निवीर भर्ती में केवल अविवाहित महिला और पुरुष ही फार्म भर सकते हैं, जिनका विवाह हो चुका है, वे इस भर्ती में शामिल नहीं हो पाएंगे, आप शैक्षणिक योग्यता और आयु संबंधी पूरी जानकारी नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन दो चरणों में होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट के जरिए होगा। प्राथमिक परीक्षा में फिजिकल टेस्ट भी शामिल है और इस परीक्षा में पास होना जरूरी है। फाइनल स्क्रीनिंग टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इसके बाद मेरिट में टॉप अभ्यर्थियों को ज्वॉइनिंग के लिए बुलाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इंडियन नेवी की वेबसाइट भी देखते रहें।

Indian Navy Agniveer Recruitment 2023 Notification

Know more

Exit mobile version