ND vs NZ 1st odi match: भारतीय टीम ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। बांग्लादेश को अंतिम वनडे में हराने के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम किया था।

भारत ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती वनडे में 12 रन से जीत दर्ज की।

टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। सीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 337 रन ही बना सकी। 67 पर छठे विकेट के गिरने के बाद न्यूजीलैंड ने 206 रन जोड़ लिए। 2017 में ऑकलैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 217 रन जोड़े थे।

170 * ल्यूक रोंची बनाम श्रीलंका डुनेडिन 2015

146 * मार्कस स्टोइनिस बनाम न्यूजीलैंड ऑकलैंड 2017

140 थिसारा परेरा बनाम न्यूजीलैंड माउंट माउंगानुई 2019

140 माइकल ब्रेसवेल बनाम भारत हैदराबाद 2023।

शुभमन गिल (208 रन) ने दोहरा शतक जड़ने के साथ ही सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिये चल रही बहस को शांत कर दिया जिसके बाद भारत ने बुधवार को यहां माइकल ब्रेसवेल की तेज तर्रार पारी से उबरते हुए वनडे श्रृंखला के शुरूआती मैच में न्यूजीलैंड पर 12 रन से जीत दर्ज की। गिल की 19 चौके और नौ छक्के जड़ित 149 गेंद की पारी की बदौलत भारत ने आठ विकेट पर 349 रन बनाये।

गिल पूरी पारी के दौरान क्रीज पर डटे रहे लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर समर्थन नहीं मिला। कप्तान रोहित शर्मा ने 38 गेंद में 34 रन बनाये जो पारी के दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। इस बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूजीलैंड की टीम ने 131 रन पर छह विकेट गंवा दिये थे लेकिन ब्रेसवेल (78 गेंद में 140 रन) ने शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को मैच में वापसी करायी।

ब्रेसवेल ने मिचेल सैंटनर (45 गेंद में 57 रन) के साथ 102 गेंद में 162 रन की भागीदारी निभायी जो न्यूजीलैंड के लिये वनडे में सातवें विकेट की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है जिसने भारतीय खिलाड़ियों के साथ दर्शकों की धड़कनें भी बढ़ा दी थीं। घरेलू दर्शकों के सामने खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (46 रन देकर चार विकेट) ने मैच विजयी प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड की टीम 337 रन ही बना सकी।

भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 23 साल के गिल वनडे इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गये। इस तरह उन्होंने ईशान किशन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया जिन्हें पिछले महीने बांग्लादेश में दोहरा शतक लगाने के बावजूद विवादास्पद तरीके से श्रीलंका वनडे श्रृंखला से बाहर कर दिया गया था।

अंडर-19 विश्व कप 2018 में अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद गिल को भारतीय क्रिकेट में अगला स्टार माना जा रहा है। उन्होंने अपनी पारी के छह छक्के 150 रन पूरे करने के बाद जड़े। यह उनकी लगातार दूसरी तीन अंक वाली पारी रही। भारत के सलामी बल्लेबाजों और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला जिसमें मेजबान टीम ने पहले 10 ओवर में बिना विकेट गंवाये 52 रन बना लिये थे।

लॉकी फर्ग्यूसन एक छोर से काफी तेज रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे और उनके और पारी के चौथे ओवर में भाग्यशाली रहे जब वह पुल शॉट को टाइम नहीं कर सके। लेकिन इसके बाद गिल ने उनके अगले ओवर में शानदार कवर ड्राइव शॉट लगाया।

रोहित ने हेनरी शिपले (74 रन देकर दो विकेट) पर दो छक्के जमाए, वह अच्छी लय में थे और बड़ी पारी खेलने की ओर बढ़ रहे थे लेकिन 13वें ओवर में ब्लेयर टिकनर की गेंद को उठाकर मिड ऑन पर कैच आउट हुए। उनका कैच मिचेल सैंटनर ने लपका।



आमतौर पर जब विकेट गिरता है तो भारतीय दर्शक शांत हो जाते हैं लेकिन रोहित के आउट होने के बाद खेल प्रशंसकों ने सुपरस्टार विराट कोहली का स्वागत तालियों की तेज गड़गड़ाहट से किया। पिछली चार पारियों में तीन शतक जड़ने वाले कोहली (08 रन) ने एक शानदार कवर ड्राइव शॉट लगाया, पर बायें हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर की खूबसूरत गेंद पर बोल्ड हो गये।

गेंद ऑफ स्टंप की ओर पिच होकर उनकी गिल्लियां उड़ा गयी जिससे कोहली चकमा खा गये। श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में टीम में शामिल नहीं किये गये ईशान किशन को मध्यक्रम में उतारा गया, लेकिन वह भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और फर्ग्यूसन की गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर टॉम लाथम को कैच दे बैठे।

सूर्यकुमार यादव (31 रन) क्रीज पर उतरे और गिल के साथ उन्होंने पारी की रन गति बढ़ायी। उन्होंने मैदान के चारों ओर चार चौके जड़े जबकि दूसरे छोर पर गिल ने स्पिनर माइकल ब्रेसवेल पर स्लॉग स्वीप से अपना अर्धशतक पूरा किया। गिल जब 45 रन पर थे, तब भी उन्हें जीवनदान मिला था, तब लाथम ने स्टंपिंग का मौका गंवा दिया था।

लेकिन इसके बाद से गिल ने मुड़कर नहीं देखा और तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपने पसंदीदा पुल शॉट जमाये तथा स्पिनरों के खिलाफ अपने पैर का बखूबी इस्तेमाल किया। गिल ने एक रन से अपना तीसरा वनडे शतक पूरा किया। सूर्यकुमार के पवेलियन लौटने के बाद गिल ने हार्दिक पंड्या (28 रन) के साथ 74 रन की साझेदारी की।



हार्दिक अजीब तरीके से आउट हुए, वह सैंटनर की गेंद पर कट शॉट चूक गये और गिल्लियां गिर गयी जिससे न्यूजीलैंड ने बोल्ड की अपील की। लाथम ने दस्तानों से गिल्लियां गिर सकती थी लेकिन वह सुनिश्चित नहीं थे। रिप्ले में भी साफ नहीं हो पा रहा था लेकिन तीसरे अंपायर ने मेहमान टीम के पक्ष में फैसला दिया।

भारत 300 रन की ओर बढ़ रहा था और गिल ब्रेसवेल पर डीप मिड विकेट पर छक्का जड़कर 150 रन पर पहुंचे। इस उपलब्धि के बाद वह स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी करने लगे और 49वें ओवर में लगातार गगनदायी छक्कों से 200 रन की उपलब्धि पर पहुंचे। गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारत ने अंतिम पांच ओवर में 57 रन जोड़े।

पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को पहला झटका सिराज ने दिया, उन्होंने शार्ट गेंद पर डेवोन कॉनवे (10 रन) को आउट किया। फिर फिन एलेन (40 रन) ने कुछ शानदार शॉट जमाये लेकिन वह शार्दुल ठाकुर की गेंद पर डीप में शाहबाज अहमद को कैच देकर पवेलियन पहुंचे। कुलदीप यादव ने फिर प्रभावित किया, उन्होंने बेहतरीन ‘रांग उन’ से हेनरी निकोल्स को बोल्ड किया।

न्यूजीलैंड की टीम 29वें ओवर में 131 रन तक छह विकेट गंवाकर जूझ रही थी और तब ब्रेसवेल उसके लिये उम्मीद की किरण बनकर सामने आये जिन्होंने ऐसी पारी खेली जो यादगार रहेगी। उन्होंने भारतीय आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 10 छक्के जमाये। वह टीम को जीत के करीब ले गये थे लेकिन आखिरी ओवर में आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे।

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.