Imran khan की गिरफ्तारी के बाद पूरा पाकिस्तान जल उठा है. कराची से लेकर इस्लामाबाद तक प्रदर्शन हो रहे हैं. गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर उतरे पीटीआई समर्थकों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के घर में भी आग लगा दी है.
सेना के बड़े अधिकारी के घर में तोड़फोड़ कर उसको लूट लिया है. पूरे देश में 144 लागू कर दी गई है. स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं. परिक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. मोबाइल इंटरनेट को संस्पेंड कर दिया गया है. प्रदर्शन में पुलिस के कई अधिकारी भी घायल बताए जा रहे हैं. हाथ में लाठी-डंडा लिए पीटीआई समर्थकों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए.