Site icon Infomist

IAF Agniveer Vayu Admit Card 2023:अग्निवीर वायु का एडमिट कार्ड जारी, 18 से 24 जनवरी 2023 तक होगी एग्जाम।

Infomist

भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु 2022 भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं। इससे पहले भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु 2022 भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तारीख और शहरों की लिस्ट जारी की थी। इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी से 24 जनवरी 2023 को किया जाएगा। जिसके लिए एग्जाम डेट और एग्जाम सिटी 06 जनवरी 2023 को जारी की गई है। वहीं फाइनल इनरोलमेंट लिस्ट 10 जून 2023 को जारी होगी।

तीन स्टेप में होगा सिलेक्शन

आईएएफ अग्निवीर वायु भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्शन तीन स्टेप में होगा। पहले स्टेप में ऑनलाइन परीक्षा होगी, दूसरे स्टेप में ऑनलाइन एग्जाम और फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा। साथ ही एडेप्टेबिलिटी टेस्ट वन और टू होगा और तीसरे स्टेप में मेडिकल एग्जाम लिया जाएगा।

सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट फरवरी में प्रकाशित होगी। आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी और महिला उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों के सीने की चौड़ाई कम से कम 77 सेमी हो। वे सीना 5 सेमी फुला सकें।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

Exit mobile version