Honey Singh Death Threat: बॉलीवुड के फेमस सिंगर रैपर हनी सिंह की लाइफ खतरे में है. एक बार फिर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बरारा ने हनी सिंह को जान से मारनी की धमकी दी है.

सिंगर के खिलाफ एक वॉइस नोट जारी करके धमकाया गया है. सोशल मीडिया पर हनी सिंह के फैंस उनके लिए चिंता जाहिर कर रहे हैं. बता दें कि, पिछले कुछ सालों में कई सिंगर्स एक्टर्स को जान से मारने की धमकियां मिली हैं. इनमें हनी सिंह के अलावा सुपरस्टार सलमान खान भी शामिल हैं.

हनी सिंह को एक वॉइस नोट के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. सिंगर ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दे दी है. पुलिस ने वायस नॉट की जांच शुरू दी है. हालांकि, इस खबर के सामने आने के बाद हनी सिंह के फैंस उनके लिए चिंता जाहिर कर रहे हैं. इससे पहले भी हनी सिंह को जान से मारने की धमकी मिली हैं.

गोल्डी बरार के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास जबरन उगाही जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन मामलों में उसके खिलाफ ओपन-एंडेड गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था. हालांकि, अभी तक गोल्डी बरार लॉरेंस बिश्नोई की कोई पहचान सामने नहीं आई है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के समय भी इस गिरोह ने अपने गुर्गों से ही काम लिया था.

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.