हिमाचल प्रदेश में एकबार फिर मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि सूबे में अधिकांश हिस्सों में बारिश देखी जा सकती है। यही नहीं ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की संभावना भी बन रही है।

18 मई को मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश के आसार बन रहे हैं। सूबे के कुछ हिस्सों में अंधड़ चलने की चेतावनी भी जारी की गई है। सूबे के मध्य पर्वतीय इलाकों में गरज के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। रिपोर्ट में जाने इस हफ्ते सूबे में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज…

मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान और पंजाब के कुछ हिस्सों पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र बना हुआ है। बांग्लादेश और उसके आसपास के क्षेत्रों पर भी एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन मौजूद है। एक ट्रफ गंगीय पश्चिम बंगाल से आंध्र प्रदेश तक देखी जा रही है। उक्त मौसमी परिस्थितियां मौसम में उलटफेर की वजह बन रही हैं। मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में 20 मई तक मौसम में भारी उलट-फेर नजर आएगा।

मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, उत्तरी पहाड़ों की ओर एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ बढ़ रहा है। 17 मई तक इसी क्षेत्र में एक और सिस्टम दस्तक देने वाला है। इससे हिमाचल प्रदेश में मौसम बदल जाएगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश के उच्च एवं मध्य पर्वतीय भागों में 17 से 20 मई तक मौसम खराब रहेगा। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी तो मैदानी क्षेत्रों में 17 मई से बारिश की संभावना बन रही है। इस दौरान कुछ जगहों पर अंधड़ चल सकता है।

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.