Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में मानसून (Monsoon) ने दस्तक देते ही तबाही मचा दी है. मूसलाधार बारिश के चलते प्रदेश को करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है.

हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) को ही अब तक 27 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. प्रदेश में 301 सड़कें बंद हैं. इनमें से 180 सड़कों को शाम तक बहाल किया जाएगा, जबकि अन्य 106 सड़कें आने वाले एक-दो दिन में बहाल होंगी. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikrmaditya Singh) ने जानकारी दी है कहा कि सड़कें बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग की 390 मशीनरी मौके पर तैनात हैं.

मंंत्री ने बताया कि सरकार सोमवार शाम तक फीडबैक के लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी करेगी, जिसमें लोग अपनी समस्याएं बता सकेंगे. इस व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से सरकार के पास ग्राउंड जीरो की जानकारी पहुंच सकेगी. हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश को बारिश की वजह से खासा नुकसान हुआ है. लगातार हो रही बारिश का असर पर्यटन कारोबार पर भी पड़ रहा है. प्रदेश में हो रही इस इस तरह की घटनाओं के बीच कई पर्यटक अपनी बुकिंग भी कैंसिल कर रहे हैं.लोगों को कम से कम परेशानी हो और सहूलियत मिल सके, इसके लिए विभाग लगातार काम कर रहा है.

एक हफ्ते के रिकॉर्ड वक्त में बना बैली ब्रिज
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने ठियोग में बन रहे बैली ब्रिज का काम रिकॉर्ड एक हफ्ते के वक्त में पूरे करने पर विभाग के कर्मचारियों को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पुल के नजदीक बनी कॉलोनी का सीवरेज सीधा सड़क पर आ रहा था. इसी वजह से सड़क का डंगा बैठ गया और यह हादसा हुआ. उन्होंने अन्य विभागों से भी इस ओर ध्यान देने की बात कही है. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश भर में करीब 350 ऐसे स्थान हैं जहां भूस्खलन की संभावना है. विभाग ऐसी जगहों पर भी लगातार नजर बनाए हुए है.

बरसात में नहीं हो सकेगा रोड मेटलिंग का काम
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रोड पर मेटलिंग का कार्य तेजी से चल रहा था, लेकिन अब बरसात की वजह से यह काम प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार ने इस काम को रोका है. क्योंकि बरसात में मैटलिंग करने का कोई लाभ नहीं मिलेगा. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश भर में मेटलिंग का काम तेजी से चल रहा था लेकिन अब बारिश की वजह से काम प्रभावित हुआ है.

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.