शाह मोहम्मद शाह उर्फ काठा पीर दरगाह के सालाना मेले का आगाज हो गया है। एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल व सीओ लक्सर मनोज कुमार ठाकुर ने मेला स्थल का निरीक्षण किया। बता दें कि शाह मोहम्मद शाह उर्फ काठा पीर दरगाह पर प्रत्येक साल तीन दिवसीय मेले का आयोजन होता है।

शनिवार तीन जून से यह मेला शुरू हो रहा है। मेले में उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली आदि स्थानों से लोग मन्नत मांगने और प्रसाद चढ़ाने के लिए आते हैं। सीओ मनोज ठाकुर का कहना है कि मेले में पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाई जा रही है। पथरी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश तनवार ने लोगों से अपील है कि मेले के संबंध में सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भ्रांति ना फैलाएं। मेला इंचार्ज एसएसआई लोकपाल परमार का कहना है कि मेले में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मेला ठेकेदार प्रतिनिधि आजम भारती का कहना है कि लोगों के लिए पीने के पानी व शौचालयों की व्यवस्था की गई है।

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.