Govt Jobs 2023, Barc Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए 4374 पदों पर भर्ती निकली है. यह भर्तियां भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने निकाली हैं.

इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. नोटिफिकेशन के मुताबिक स्टाइपेंड्री ट्रेनी, टेक्निकल ऑफिसर/सी, साइंटिफिक असिस्टेंट/बी और टेक्नीशियन/बीए पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें से 2946 वैकेंसी स्टाइपेंड्री कैटेगरी-1, 1216 वैकेंसी स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-2, 181 वैकेंसी टेक्निकल ऑफिसर, 24 टेक्नीशियन और 7 साइंटिफिक असिस्टेंट की वैकेंसी हैं.

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 24 अप्रैल से शुरू होगी. बार्क भर्ती 2023 के योग्य अभ्यर्थी 22 मई तक आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बार्क की आधिकारिक वेबसाइट https://www.barc.gov.in पर विजिट करना होगा.

Barc Recruitment 2023: पदों का विवरण

स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-1: 2946 पद
वैकेंसी स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-2 : 1216 पद
टेक्निकल ऑफिसर : 181 पद
टेक्नीशियन (बॉयलर अटेंडेंट) : 24 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट : 7 पद
Barc Recruitment 2023:शैक्षिक योग्यता

स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-1 के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास 10वीं के बाद तीन साल का डिप्लोमा या 12वीं के बाद दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा डिप्लोमा / आईटीआई / बीएसससी / एमएससी इंटीग्रेटेड डिग्री वाले भी आवेदन कर सकते हैं.

स्टाइपेंड्री कैटेगरी-2 के लिए 10वीं क्लास साइंस और मैथ्स विषयों के साथ फर्स्ट डिवीजन पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी किया होना चाहिए. इसके अलावा 12वीं क्लास फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स और बायोलॉजी विषयों के साथ फर्स्ट डिवीजन पास होना चाहिए. साथ ही डेंटल में दो साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए.

Barc Recruitment 2023:उम्र सीमा और सैलरी

टेक्नीकल ऑफिसर – 18 से 35 साल – 56100/-
साइंटिफिक असिस्टेंट – 18 से 30 साल – 35400/-
टेक्नीशियन – 18 से 25 साल – 21700/-
स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-1 : 18 से 24 साल – पहले साल 24000/- दूसरे साल 26000/-
स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-2 : 18 से 22 साल – पहले साल 20000/- दूसरे साल 22000

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.