Site icon Infomist

Damoh Hijab Case : दमोह हिजाब मामले में सीएम नाराज , जानें क्या कहा

दमोह में हिंदू छात्राओं को हिजाब वाले फोटो में दिखाए जाने के मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताई है और कलेक्टर से हिजाब मामले की जांच करवाकर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने भी जांच शुरु होने की जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि दमोह के गंगा जमना हायर सेकेंडरी स्कूल की दीवार पर परीक्षा परिणाम को लेकर एक पोस्टर लगाया गया है,जिसमें दिख रहे छात्राओं के चित्र में अधिकांश मुस्लिम धर्म से संबंध रखती है, लेकिन पोस्टर में दिख रही तीन छात्राएं हिन्दू हैं, लेकिन उनकी फोटो हिजाब में दिखाई दे रही है। पोस्टर के सामने आने के बाद कुछ नागरिकों ने शोर मचाया और स्कूल पर धर्मांतरण के आरोप लगाए दिए। मामला संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताते हुए कलेक्टर से पूरी जांच कर जल्द रिपोर्ट भेजने को कहा है।

केंद्रीय मंत्री पटेल भी दमोह पहुंचे

इधर, केंद्रीय मंत्री और दमोह से सांसद प्रहलाद पटेल भी गुरुवार को दमोह पहुंचे और हिजाब मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही। पटेल ने गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा जांच करवाए जाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मामले में दमोह कलेक्टर ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर हिजाब मामले पर प्रशासन की बात रखी है। उन्होंने ट्वीट किया कि गंगा जमना स्कूल के टॉपर वाले पोस्टर के मामले में तहसीलदार दमोह की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की गई है। जांच समिति को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version