Site icon Infomist

IPL 2023 :CSK won it’s 5th IPL Trophy in a very Thrilling Final match

CSK IPL 2023 के final मे एक रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर IPL Trophy की अपने नाम देखें पूरी खबर।

CSK ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। GT के दोनों ओपेनर्स ने एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई ।शुभमान गिल और रिद्धिमान साहा के बीच 67 रनों की साझेदारी हुई।

CSK.    Infomist

जिसमें शुभमन गिल 20 गेंदों मे 39 रन बनाकर जडेजा के ओवर में स्टंप आउट हो गए । उसके बाद W.Saha और साई सुदर्शन के बीच 64 रनों की एक महत्वपूर्ण साजेधारी हुई ।

54 रन बनाकर W.Saha Deepak Chahar ki गेंद pr M,S,Dhoni के हाथों कैच आउट हो गए।वही Sai, Sudharsan ने 47 गेंदों मे 96 रनों की अहम पारी खेली मैच पहली पारी खत्म होते समय ।

GT ने 20 overs में 214 रनों k विशाल लक्ष्य CSK के सामने रखा है।

बारिश के कारण मैच की दूसरी पारी देरी से शुरू हुई ।

जिसके कारण CSK ko Final जीतने के लिए 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला ।

जिसके जवाब में CSK के ओपनर्स ने एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत दी।

बता दें कि CSK ki सलामी जोड़ी इस सीज़न की सबसे ज्यादा opening रन बनाने वाली जोड़ी है ।

पहले विकेट के लिए ही दोनो ओपनर्स ने 74 रनों की आतिशी साझेदारी की वो भी सिर्फ 39 गेंदों मे।

इसके बाद CSK ko पहला झटका Noor Ahmad ने

Rituraj Gaikwad के रूप में दिया ।

Noor Ahmad ने एक ही ओवर में CSK k दोनों ओपनर्स को आउट करके CSK को दवाब में ला खड़ा किया ।

पर middle overs में Shivam Dube , Ajinkya Rahane, और Ambati Rayudu ki आतिशी पारियों और अंत मे Ravindra Jadeja के तूफानी 15 रनों की बदोलत CSK यह मैच 5 wickets से जीत गई।

बता दे कि ये CSK ki 5वीं IPL Trophy है।

Match scorecard

Titans

Player name.           R.   B.   4s.  6s.    S/R

W.Saha(wk). 54. 39. 5. 1. 138.

S.Gill. 39. 20. 7. 0. 195.00

S.Sudharsan. 96. 47. 8. 6. 204.26

H. Pandeya. 21. 12. 0. 2 175.26

R. Khan. 0. 2. 0. 0. 00

Extras. 4(W2,B 1, LB 1)

CSK Bowling Cars

Bowling.                   O.   M.   R.   W.   E.

D. Chahar. 4. 0. 38. 1. 9.50

T.Deshpande. 4. 0. 56. 0. 14.00

M.Theekshaña. 4. 0. 36. 0. 9.00

R.Jadeja. 4. 0. 38. 1. 9.50

M. Pathirana. 4. 0. 44. 2. 11.00

CSK Batting Card

Batting.             R.    B.  4s.  6s.    S/R 

R.Gaikwad. 26. 16. 3. 1. 162.50

D.Conway. 47. 25. 4. 2. 188.00

S.Dube. 32. 21. 0. 2. 153.38

A. Rahane. 27. 13. 2. 2. 207.69

A. Rayudu. 19. 8. 1. 2. 237.50

M.S.Dhoni. 0. 1. 0. 0. 00.00

R.Jadeja. 15. 6. 1. 1. 250.00
Exit mobile version