CSK Weakness in IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 का फाइनल कल चेन्नई गुजरात के बीच में खेला जाएगा. उम्मीद करते हैं मुकाबला कड़ा होगा. क्योंकि दोनों ही टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं.

चेन्नई की बात करें तो टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल पहुंची है. टीम के खिलाड़ी जानदार खेल दिखा रहे हैं. उम्मीद करते हैं कल वही खिलाड़ी टीम की नैया पार लगाएंगे. हालांकि टीम को अपनी कुछ कमजोरियों से दूर रहने की जरूरत है. अगर नहीं की तो फिर टीम के लिए समस्या खड़ी हो सकती है.

ये है टीम की कमजोरी

टीम के पास कहीं ना कहीं मीडिल ओवर में तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाजों की कमी है. ये कहीं ना कहीं टीम के लिए भारी पड़ सकती है. उम्मीद है कि बारिश कल के मुकाबले में खलल नहीं डालेगी. दोनो ही टीमों को समान अवसर मिलेंगे जीत के लिए. फैंस भी यही चाहेंगे कि मुकाबला पूरा हो. हालांकि मैच के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

ऐसी रहेगी पिच

पिच की बात करें तो कल का जैसा ही माहौल अहमदाबाद के स्टेडियम पर हो सकता है. जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करेगा. चाहेगा कि गुजरात के जैसे 200 से ऊपर का टारगेट सेट किया जाए, जिससे बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर ज्यादा प्रेशर पड़े.

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.