CSIR UGC NET 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज 29 मई को सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा का एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। जूनियर रिसर्च फेलोशिप और लेक्चरर शिप परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी किया गया है।

उम्मीदवार सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा एग्जाम सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपने एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। सीएसआईआर नेट 2023 परीक्षा 6 जून से 8 जून तक आयोजित की जाएगी।

CSIR NET Exam Date

CSIR NET परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप 2023 और सब्जेक्ट वाइज परीक्षा तिथियां राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा जारी की गई हैं। सीएसआईआर नेट परीक्षा 6 जून से 8 जून तक चलेगी। 6 जून को लाइफ साइंस, 7 जून को केमिकल साइंस और मैथमेटिकल साइंस, 8 जून तो फिजिकल सइंस और अर्थ साइंस दोनों विषयों की परीक्षा होगी।

NTA का जरूरी नोटिस

एनटीए ने कहा कि यह सीएसआईआर नेट एडमिट कार्ड नहीं है, यह केवल एग्जाम सिटी स्लिप सूचना है जहां सीएसआईआर परीक्षा होगी। परीक्षा की तारीख, परीक्षा स्थल और परीक्षा का समय सीएसआईआर नेट एडमिट कार्ड 2023 में जारी किया जाएगा। सीएसआईआर नेट 2023 एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

सीएसआईआर नेट 2023 सिटी इंटिमेशन स्लिप डायरेक्ट लिंक

CSIR NET 2023: ऐसे करें डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.inपर जाएं।
  • होमपेज पर, “जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2022/जून 2023 परीक्षा (सिटी इंटिमेशन)” पर क्लिक करें।
  • अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • आपकी सीएसआईआर नेट 2023 सिटी इंटिमेशन स्लिप स्क्रीन पर जारी होगी।
  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें।

एग्जाम पैटर्न

सीएसआईआर नेट परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी यह परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए होगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है। सीएसआईआर 2023 परीक्षा का आयोजन हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में किया जाएगा।

By Ajay Thakur

Ajay Thakur, a visionary journalist and the driving force behind a groundbreaking news website that is redefining the way we consume and engage with news.