भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैलता जा रहा है. देश में लगातार तेजी के साथ बढ़ते कोरोना मामलों ने सरकार स्वास्थ्य विशेषज्ञों को भी टेंशन में डाल दिया है.
यही वजह है कि केन्द्र सरकार की सख्ती के बाद राज्य सरकार भी अलर्ट मोड़ में आ गई हैं एक के बाद एक अपने यहां मास्क पहनना अनिवार्य कर रही हैं. हालांकि कोरोना को लेकर अभी उतनी सख्ती के निर्देश नहीं दिए गए हैं, लेकिन सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर एहतियात नही बरती गई तो सख्त कदम भी उठाने पड़ सकते हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 12,591 नए केस दर्ज किए गए हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान 10,827 मरीज ठीक हुए. फिलहाल देश में कोरोना के 65,286 मामले सक्रिय हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस की वजह से 29 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से ऊपर बना हुआ है. आपको बता दें कि भारत में कोरोना के केस रोजाना बढ़ते जा रहे हैं. इससे पहले बुधवार को कोरोना के 10,542 केस सामने आए थे, जबकि मंगलवार को यह संख्या 7,633 थी. इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 65,286 हो गई है. आंकड़ों की बात करें तो बीते एक दिन में कोरोना 10,827 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौटे हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि अब तक देश में 4,42,61,476 लोग ठीक हुए हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.46%, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.32% हो गया.
देश के बड़े राज्यों में कोरोना वायरस की वर्तमान स्थित
राज्य कोरोना के नए देश कोरोना के सक्रिय केस
State. New cases. Active cases
दिल्ली. 1,767. 6,046
महाराष्ट्र 1,100. 6,102
केरल 3,106. 19,398
तमिलनाडु 542. 3,563
कर्नाटक 318. 1,962
हरियाणा. 1,102 4,891
पंजाब 466 1,767
राजस्थान 589 3,201
उत्तर प्रदेश 907 4,298
HIGHLIGHTS
भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैलता जा रहा है
केन्द्र सरकार की सख्ती के बाद राज्य सरकार भी अलर्ट मोड़ में आ गई हैं
भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 12,591 नए केस दर्ज किए गए