Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां कलेक्शन की इस रेस में सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘शाकुंतलम’ शामिल हो गई है, तो वहीं दूसरी तरफ अजय देवगन की भोला बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ्तार से आगे बढ़ रही है।
बीते महीने 30 मार्च को जब ‘भोला’ रिलीज हुई थी, तो उसके साथ नानी की तेलुगु फिल्म ‘दसरा’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। भोला-दसरा और रावणासुर में से कौन सी फिल्म इंडिया और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है और किसने किसको मात दी, यहां पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है ‘भोला’
अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ ने 11 करोड़ से ओपनिंग की थी। इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर ‘दसरा’ की कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी। शुरुआत में जहां नानी की ‘दसरा’ भोला पर भारी पड़ रही थी, तो वहीं अब भोला ने एक बार फिर से ये बता दिया कि वह इतनी जल्दी हार नहीं मानेगा।
इस मूवी को रिलीज हुए 18 दिन हो चुके हैं और रविवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई में काफी उछाल देखने को मिला। फिल्म ने शनिवार को जहां 2.2 करोड़ के आसपास बिजनेस किया था, तो वहीं रविवार को फिल्म ने टोटल 2.72 करोड़ की कमाई की।
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अब तक 85.16 करोड़ का कारोबार कर लिया है। दुनियाभर में ये फिल्म 112. 2 करोड़ पहले ही कमा चुकी है।
दसरा का ‘भोला’ ने निकाला दम
‘भोला’ जहां सिर्फ हिंदी भाषा में रिलीज हुई थी, तो वहीं तेलुगु फिल्म ‘दसरा’ को पैन इंडिया रिलीज किया गया था। हालांकि, इसके बावजूद अजय देवगन की फिल्म साउथ स्टार नानी की फिल्म को पटखनी देने में कामयाब रही। अपनी ओरिजिनल भाषा तेलुगु में वीकेंड के बावजूद दसरा ने सिर्फ 69 लाख का बिजनेस किया।
हिंदी में फिल्म ने 4 लाख, तमिल में 1 लाख और अन्य भाषाओं में भी 2 से 13 लाख के बीच में कमाई की। इस फिल्म की टोटल कमाई इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक महज 78.95 लाख की हुई है, जबकि दुनियाभर में फिल्म ने 113.2 करोड़ तक कमाए हैं।
आठ दिन में बस ‘रावणासुर’ की इतनी कमाई
भोला के आगे सिर्फ ‘दसरा’ ने नहीं, बल्कि रवि तेजा की फिल्म ‘रावणासुर’ ने भी हार मान ली। शुरुआत में तेलुगु भाषा में बनी इस फिल्म का बिजनेस काफी अच्छा हुआ था, लेकिन बीतते दिनों के साथ फिल्म का कलेक्शन लगातार घट रहा है।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तेलुगु भाषा में 8वें दिन महज 25 लाख का बिजनेस किया है। इसके अलावा अन्य भाषाओं में ये फिल्म सिर्फ 1 से 2 लाख का ही डेली बिजनेस कर पाई है। आठ दिनों में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 16.13 करोड़ और दुनियाभर में 21.25 करोड़ की कमाई की है।