Bollywood Live Updates, 11 Aug: मनोरंजन जगत में आज बड़ी फिल्मों को लेकर बॉक्सऑफिस पर बड़ा क्लैश देखने को मिलेगा। आज शुक्रवार को सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज हो रही है।
इसी फिल्म को लेकर फैंस के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है, फिल्म रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म में अमीषा पटेल और सनी देओल के साथ मनीष वाधवा नजर आने वाले हैं।
वहीं दूसरी तरफ आज सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ भी रिलीज हो रही है। बहुत सारे विवाद के बाद फिल्म को रिलीज किया जा रहा है, फिल्म में पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अक्षय कुमार मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर फैंस के बीच उत्साह तो है, अब देखना होगा कि फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है।
गदर 2 और ओएमजी 2 आज रिलीज हो रही हैं वहीं इस सबके बीच साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ कल रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच जो खुशी देखने को मिल रही है उससे साफ जाहिर होता है कि यह फिल्म ओएमजी 2 और गदर 2 को टक्कर देगी। सूत्रों की मानें तो रजनीकांत की फिल्म जेलर ने ओपनिंग डे में सबको पीछे छोड़ दिया है।