Site icon Infomist

Black Panther 2 OTT release Date: इस ओटीटी पर आएगी ब्लैक पैंथर-2, जानिए कब होगी रिलीज

हॉलीवुड की धमाकेदार फिल्म ब्लैक पैंथर- वकांडा फॉरएवर थियेटर्स में धमाल मचा चुकी है. फैंस ने फिल्म पर जमकर प्यार लुटाया.

अब इसके ओटीटी पर रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दर्शकों का यह इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. जानिए इस फिल्म की रिलीज डेट के साथ यह किस प्लेटफॉर्म पर आने वाली है.

2022 में रिलीज हुई थी ‘ब्लैक पैंथर 2’
2018 में आई’ब्लैक पैंथर’ का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोला था, जिसमें मशहूर एक्टर चैडविक बोसमैन (Chadwick Boseman) की एक्टिंग ने जान फूंक दी थी. फिल्म की सफलता के बाद मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की ‘ब्लैक पैंथर 2’ को लेकर तैयारी चल रही थी लेकिन साल 2020 में कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया. जिसके बाद इस फिल्म को 11 नवंबर 2022 को रिलीज किया गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया था.

ओटीटी पर कब रिलीज होगी फिल्म (Black Panther 2 OTT release Date)
फिल्म ब्लैक पैंथर-2 वकांडा फॉरएवर को ओटीटी पर रिलीज होने की डेट सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को 1 फरवरी 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है.

किस ओटीटी पर रिलीज होगी ब्लैक पैंथर 2 (Black Panther 2 OTT Platform)
ब्लैक पैंथर-2 को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा. जो इंग्लिश, हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी उपलब्ध होगी.
जिन के पास डिज्नी+हॉटस्टार का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है, वो इसे देख पाएंगे.

ब्लैक पैंथर 2 फुल कास्ट (Black Panther 2 Full Cast)
बता दें कि फिल्म ब्लैक पैंथर-2 का निर्देशन रेयान कूगलर ने किया है. टेनोच हुएर्टा, लेटिटिया राइड, लेक बेल, लुपिटा न्यॉन्गो और एंजेला बैसेट जैसे आर्टिस्ट से सजी इस फिल्म का निर्माण केविन फाइगी और नेट मूर ने किया है. इस फिल्म में दिवंगत चैडविक बोसमैन को खूब मिस किया गया है, उनको इस फिल्म के जरिए मेकर्स ने ट्रिब्यूट दिया है

Exit mobile version