Bigg Boss OTT 2 Palak Purswani: बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के प्रीमियर को दो दिन भी नहीं हुए हैं और एक कंटेस्टेंट को बाहर निकालने के बाद अब दूसरे पर एलिमिनेशन की तलवार टांग दी गई है.
जी हां…पुनीत सुपरस्टार (Puneet Superstar) को शो से बाहर करने के बाद अब पलक पुरसवानी (Palak Purswani) पर एलिमिनेशन की तलवार लटक गई है. लेकिन पलक पुरसवानी को बाहर का दरवाजा दिखाने से पहले बिग बॉस ने एक ऐसा टास्क दिया है जो उनके खेल को बचा सकता है.
पलक पुरसवानी का बिग बॉस से कटेगा पत्ता?
बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) में 17 जून को सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स का इंट्रोडक्शन कराकर घर में भेजा था. लेकिन आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) और पलक पुरसवानी को एक दिन के बाद यानी 18 जून को बिग बॉस हाऊस में एंट्री कराई गई थी.
पहले दिन खूब सारा रोमांस और बवाल देखने के बाद अब दूसरे एलिमिनेशन की तलवार कंटेस्टेंट्स पर टांग दी गई है. जहां कहा जा रहा है कि पलक पुरसवानी को बिग बॉस (Bigg Boss New Elimination) ने घर के बाहर का दरवाजा दिखा दिया है. लेकिन यहां एक ट्वीस्ट है.
पलक पुरसवानी को एक्स बॉयफ्रेंड ने बचाया?
बिग बॉस (Bigg Boss OTT 2 New Episode) ने ट्वीस्ट यह डाला है कि पलक पुरसवानी अगर घर के अन्य सदस्यों से बीबी करेंसी लेकर 30 हजार जमा कर लेती हैं तो वह घर में टिक सकती हैं.
जी हां…अब पलक पुरसवानी ने हर किसी के बीबी करेंसी लेली है और कमाल की बात है कि पलक को उनके एक्स बॉयफ्रेंड अविनाश सचदेवा (Avinash Sachdeva) ने पूरे 10 हजार बीबी करेंसी देकर बचा लिया है. अब देखना यह होगा कि 30 हजार करेंसी जमा करने के बाद पलक पुरसवानी बिग बॉस हाऊस में टिक पाती हैं और अगर टिक जाती हैं तो रियलिटी शो में क्या नया ट्वीस्ट आएगा.