Site icon Infomist

BCCI vs PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की धमकी, Asia Cup पाकिस्तान से बाहर गया तो वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे 2023

BCCI vs PCB Asian क्रिकेट काउंसिल की बैठक के बाद यह साफ हो गया कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी और अब इसे न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा। वेन्यू को लेकर फैसला बाद में किया जाएगा, लेकिन अब जो खबरें सामने आ रही है, उसने बीसीसीआई और पीसीबी के बीच तकरार को और बढ़ा दिया है।

BCCI VS PCB पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशियन क्रिकेट काउंसिल के इस फैसले से खुश नहीं है और उसने धमकी दी है कि यदि Asia Cup 2023 पाकिस्तान से बाहर न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किया गया तो अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में वह हिस्सा नहीं लेगा।’
हालांकि, पीसीबी द्वारा दिए गए इस धमकी में कितना दम है, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन इतना तय है कि इससे बीसीसीआई और पीसीबी के बीच एशिया कप 2023 की तकरार को बढ़ा दिया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस कदम से बीसीसीआई सचिव जय शाह को भी हैरानी हुई। इस पूरे मसले की शुरुआत अक्टूबर में जय शाह के उस बयान से हुई थी, जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों के सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान न जाने की बात कही थी। इसके बाद पीसीबी की तरफ से भी वर्ल्ड कप बहिष्कार की बात सामने आई थी, लेकिन बाद में रमीज राजा ने इससे पल्ला झाड़ लिया था कि उन्होंने इसको लेकर आईसीसी से बात की।

वेन्यू पर आखिरी फैसला मार्च में होगा

हालांकि, एशिया कप 2023 कहां आयोजित किया जाएगा, इसको लेकर आखिरी फैसला मार्च में होने वाले एसीसी और आईसीसी के बीच बैठक के बाद लिया जाएगा। लेकिन यूएई एशिया कप 2023 को होस्ट करने की दौड़ में सबसे आगे है। खबर तो ये भी आ रही है कि कतर भी एशिया कप को होस्ट करने में दिलचस्पी दिखा रहा है। हाल ही में कतर ने फीफा वर्ल्ड कप होस्ट किया था।

Exit mobile version